ICC ने चुनी 2022 की मेंस वनडे टीम, दो भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह; बाबर आजम कप्तान

ICC मेन्स टी20 टीम ऑफ द ईयर 2022 के बाद अब मंगलवार को आईसीसी ने मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर 2022 की घोषणा की। इस 11 सदस्यीय टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
ICC ने चुनी 2022 की मेंस वनडे टीम, दो भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह; बाबर आजम कप्तान

ICC Men's ODI Team of the Year 2022, Babar Azam, Shreyas Iyer, Mohammed Siraj: ICC मेन्स टी20 टीम ऑफ द ईयर 2022 के बाद अब मंगलवार को आईसीसी ने मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर 2022 की घोषणा की। इस 11 सदस्यीय टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस टीम में जगह मिली है। बाबर आजम को इस टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में वेस्टइंडीज के 2, ऑस्ट्रेलिया के 2, न्यूजीलैंड के 2, पाकिस्तान के 1, जिम्बाब्वे के 1 और बांग्लादेश के 1 खिलाड़ी को जगह मिली है।

ICC मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर 2022

बाबर आजम (कप्तान) पाकिस्तान
ट्रैविस हेड: ऑस्ट्रेलिया
शाई होप: वेस्टइंडीज
श्रेयस अय्यर: भारत
टॉम लैथम (विकेटकीपर) न्यूजीलैंड
सिकंदर रजा: जिम्बाब्वे
मेहदी हसन मिराज: बांग्लादेश
अल्जारी जोसेफ: वेस्टइंडीज
मोहम्मद सिराज: भारत
ट्रेंट बोल्ट: न्यूजीलैंड
एडम ज़म्पा: ऑस्ट्रेलिया

 

श्रेयस अय्यर

पिछले साल वनडे में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा। मिडिल ऑर्डर में उन्होंने कई बार टीम को लड़खड़ाने से बचाया। 2022 में श्रेयस ने 17 वनडे खेले। इस दौरान उन्होंने 55.69 की औसत से 724 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक और 1 शतक निकला। इस साल भारत में ही वनडे विश्वकप खेला जाना है। ऐसे में उम्मीद रहेगी कि वह टूर्नामेंट के दौरान इस प्रदर्शन को जारी रखें। 

मोहम्मद सिराज

पिछले साल सिराज ने वनडे में शानदार गेंदबाजी की। जसप्रीत बुमराह चोट के कारण कम ही खेले, ऐसे में सिराज को अपने आप को साबित करने का मौका मिला। सिराज नई और पुरानी गेंद से कारगर साबित हुए। 2022 में सिराज ने 15 वनडे में 24 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.62 और औसत 23.50 की रही। इस साल भी सिराज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ICC ने चुनी 2022 की मेंस T20I टीम, विराट कोहली समेत इन 3 भारतीय क्रिकेटर्स को मिली जगह

Latest Stories