FIFA World Cup 2022, FIFA World Cup, football worldcup 2022: फीफा विश्वकप 2022 में अब राउंड ऑफ 16 के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। अंतिम 16 के आखिरी मुकाबले में पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 के बड़े अंतर से हराया। प्री-क्वॉर्टर फाइनल के बाद जहां 8 टीमों का सफर थम गया है तो वहीं 8 टीमों ने अगले दौर में जगह बनाई है। अब इन टीमों के बीच सेमीफाइनल के लिए जंग होगी। क्वॉर्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली 4 टीमें जहां सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी तो वहीं चार टीमों को अपने घर लौटना होगा।
Morocco and Portugal are heading to the Quarter-Finals 🔥
Watch the highlights from today on FIFA+ 📺 #FIFAWorldCup #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 6, 2022
इन टीमों को मिला मौका
फीफा विश्वकप 2022 के क्वार्टर फाइनल के लिए इन आठ टीमों ने जगह बनाई है। इनमें क्रोएशिया, ब्राजील, नीदरलैंड, अर्जेंटीना, पुर्तगाल, मोरक्को, इंग्लैंड और फ्रांस शामिल हैं। इन टीमों के बीच 9 दिसंबर से सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जंग शुरू होगी। पहला मुकाबला क्रोएशिया और ब्राजील के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 दिसंबर को और फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा।
The Quarter-Finals are set! 🤩
The four teams that will progress to the Semi-Finals are:
1. ___________
2. ___________
3. ___________
4. ___________#FIFAWorldCup #Qatar2022— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 6, 2022
क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल
- क्रोएशिया बनाम ब्राजील, 9 दिसंबर, शुक्रवार, रात 8:30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम
- नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना, 10 दिसंबर, शनिवार, रात 12:30 बजे, लुसैल स्टेडियम
- पुर्तगाल बनाम मोरक्को, 10 दिसंबर, शनिवार, रात 12:30 बजे, अल थुमामा स्टेडियम
- इंग्लैंड बनाम फ्रांस, 11 दिसंबर, रविवार, रात 12:30 बजे, अल बायत स्टेडियम
प्री-क्वॉर्टर फाइनल का रिजल्ट
- नीदरलैंड ने यूएसए को 3-1 से मात दी।
- अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से परास्त किया।
- फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से रौंदा।
- इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से पटखनी दी।
- क्रोएशिया ने जापान को 3-1 से हराया।
- ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से मात दी।
- मोरक्को ने पेनल्टी पर स्पेन को परास्त किया।
- पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से रौंदा।