Exclusive Interview: क्या है युजवेन्द्र चहल का सबसे बड़ा सपना, हमारे चैनल 'स्पोर्ट्स यारी' से खास बातचीत में उन्होंने खोले अपने दिल के कई राज

युजवेन्द्र चहल न सिर्फ भारतीय क्रिकेट बल्कि विश्व क्रिकेट के एक चमकते सितारे हैं। वो इस समय के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं, आगामी एशिया कप और विश्व कप में भारत की खिताब जीतने की उम्मीदें काफी हद तक उन पर भी निर्भर करती हैं। बेहद सरल स्वभाव के धनी युजवेन्द्र चहल ने एशिया कप के लिए रवाना होने से पूर्व हमारे चैनल 'स्पोर्ट्स यारी' के खेल विशेषज्ञ रोहित जुगलान को एक लंबा इंटरव्यू दिया। 

author-image
By puneet sharma
New Update
Exclusive Interview: क्या है युजवेन्द्र चहल का सबसे बड़ा सपना, हमारे चैनल 'स्पोर्ट्स यारी' से खास बातचीत में उन्होंने खोले अपने दिल के कई राज

युजवेन्द्र चहल न सिर्फ भारतीय क्रिकेट बल्कि विश्व क्रिकेट के एक चमकते सितारे हैं। वो इस समय के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं, आगामी एशिया कप और विश्व कप में भारत की खिताब जीतने की उम्मीदें काफी हद तक उन पर भी निर्भर करती हैं। बेहद सरल स्वभाव के धनी युजवेन्द्र चहल ने एशिया कप के लिए रवाना होने से पूर्व हमारे चैनल 'स्पोर्ट्स यारी' के खेल विशेषज्ञ रोहित जुगलान को एक लंबा इंटरव्यू दिया। 

इस इंटरव्यू में चहल ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से लेकर, विश्व कप की तैयारियों पर, अपनी दिल की सबसे बड़ी तमन्ना के बारे में, अपने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पाण्ड्या, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव सहित अपने साथी स्पिनरों आदि बहुत सारे विषयों पर खुलकर बात की। इस बातचीत में उन्होंने अपने दिल के कई राज खोले। 

प्रस्तुत है युजवेन्द्र चहल की हमारे चैनल "स्पोर्ट्स यारी' से हुई बातचीत के मुख्य बिन्दु। 

publive-image

स्पोर्ट्स यारी - हमें एशिया कप में पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, आप उनके खिलाफ पहले भी खेल चुके हैं, पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर हमेशा ही एक अलग तरह का प्रेशर होता है, और इस बार पिछले मैच की हार का कितना असर होगा?

युजवेन्द्र चहल - हाँ ये सही है कि जब मैं पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेला था, तब मैं नर्वस था। लेकिन उसके बाद जब खेला तब नर्वस नहीं था। हम पर जो प्रेशर होता है, वो अपनी मीडिया, अपने मिलने वाले लोगों का और अपनी जनता का ही होता है। बाकी तो हम खिलाड़ियों के लिए ये मैच किसी आम मैच की तरह ही होता है।  

स्पोर्ट्स यारी - पाकिस्तान के खिलाफ आपकी तैयारी क्या है, कोई खास बल्लेबाज हैं, जिनके विरुद्ध आपने प्लानिंग की हो?

युजवेन्द्र चहल - हाँ, उनके कुछ खिलाड़ी काफी अच्छे हैं, जो स्पिन को अच्छा खेलते हैं। उनके कप्तान बाबर आज़म बढ़िया बल्लेबाज हैं, मोहम्मद रिजवान भी अच्छे बल्लेबाज हैं, एक खुशदिल हैं वो भी खतरनाक बल्लेबाज हैं, वो निचले क्रम में आकर तेजी से रन बनाते हैं। ये लोग मैच को बदल सकते हैं। 

स्पोर्ट्स यारी - पिछले विश्व कप में आप टीम में नहीं थे, आपको नहीं चुने जाने पर आपकी प्रतिक्रिया क्या थी? क्या आपने पूछने की कोशिश की, आपको क्यों नहीं चुना गया? विश्व कप के बाद आपने अपनी अप्रोच में क्या परिवर्तन किया है?

युजवेन्द्र चहल - जब आपको नहीं चुना जाता तो बुरा तो जरूर लगता है, लेकिन आप सिलेक्टर्स को ब्लेम नहीं कर सकते, क्योंकि उन्हें केवल 15 खिलाड़ी ही चुनने होते हैं, और वो कोशिश करते हैं कि वो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनें। हाँ मैंने कोशिश की अपनी गेंदबाजी को और इंप्रूव करूँ। आईपीएल में मैंने अंतिम ओवरों में भी गेंदबाजी की। 

publive-image

स्पोर्ट्स यारी - विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में आपकी गेंदबाजी में क्या अंतर आया है? 

युजवेन्द्र चहल - दोनों ही अच्छे कप्तान हैं, दोनों ही मुझे पूरी लिबर्टी देते हैं कि मैं विकेट लेने पर फोकस कर सकूँ। 

स्पोर्ट्स यारी - अब आप अंतिम ओवरों में भी गेंदबाजी करने लगे हैं, इसके लिए आपको किसने प्रेरित किया?

युजवेन्द्र चहल - आईपीएल से पहले मुझे राहुल द्रविड सर और रोहित भाई ने अंत के ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहने को कहा था। जब मैं राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने गया तो संजू ने मुझे कहा कि कुछ भी हो तुम्हें पूरे ओवर डालने होंगे, और तुम्हें अंत के ओवरों में भी बॉलिंग करनी होगी। फिर मैंने इस पर काम भी किया।  

स्पोर्ट्स यारी - आईपीएल के बाद कोच राहुल द्रविड और कप्तान रोहित शर्मा की आपकी गेंदबाजी पर क्या प्रतिक्रिया थी?

युजवेन्द्र चहल - दोनों ने कहा कि तुम सही कर रहे हो। राहुल सर ने कहा कि तुम्हें पावर प्ले से लेकर अंत तक के ओवर में गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहना होगा। संजू ने भी यही कहा। 

स्पोर्ट्स यारी - आरसीबी से आरआर जाने का अनुभव कैसा रहा? संजू की कप्तानी कैसी रही?

युजवेन्द्र चहल - आरसीबी से आरआर में जाने के बाद मुझे कभी भी महसूस नहीं हुआ कि मैं टीम में नया हूँ। यहाँ सभी से एक जैसा व्यवहार किया जाता है, खिलाड़ी मेरे जैसा अनुभवी हो, चाहें कुलदीप सेन जैसा नया। संजू ने क्लियर कर दिया था कि मुझे अपने पूरे ओवर डालने हैं, और अंत में भी गेंदबाजी करनी है। 

स्पोर्ट्स यारी - आपका आश्विन के साथ खेलने का अनुभव कैसा रहा? आपकी उनसे क्या बात होती थी?

युजवेन्द्र चहल - रवि अश्विन भाई सीनियर बॉलर हैं, आईपीएल में उनके साथ मेरी ट्यूनिग अच्छी बैठ गई थी। हम विकेट लेने में एक दूसरे को सहयोग करते थे, और खेल में सुधार करने को लेकर भी आपस में बातचीत करते थे। 

स्पोर्ट्स यारी - कुलदीप यादव के साथ आपकी जोड़ी सुपरहिट है? उनकी गेंदबाजी को लेकर आपकी क्या राय है? क्या उन्हें गेंदबाजी में अभी कुछ इंप्रूव करना है?

युजवेन्द्र चहल - कुलदीप दुनिया का नंबर वन चाइनामैन बॉलर है। इंजरी के बाद वापसी आसान नहीं होती, लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिखाया है। हम दोनों भाई जैसे हैं, वो मेरे छोटे भाई की तरह हैं, हमने 40-45 मैच एक साथ खेले हैं। हमारे बीच म्यूच्यूअल अंडरस्टैंडिंग है, उनसे मुझे काफी हेल्प मिलती है, हम एक दूसरे का साथ एन्जॉय करते हैं। इंजरी के बाद उसने अपनी बॉलिंग को इंप्रूव किया है। 4-5 किमी गति बदाने के बाद उनकी बॉलिंग में इंप्रूवमेंट नजर आ रहा है। अब वो और भी घातक हो गए हैं। 

publive-image

स्पोर्ट्स यारी - आपके बीच हेल्दी राइवलरी भी वाइरल हुई थी? हाल ही में आपकी उनसे कोई बात हुई है? 

युजवेन्द्र चहल - जब वो चोटिल थे, तब भी मेरी अक्सर उनसे बात होती रहती थी, लेकिन इंजरी के समय मैं उनसे खेल को लेकर कोई बात नहीं करता था, जिससे वो खेल मिस न करें।। मैं उनसे सिर्फ परिवार के साथ टाइम बिताने को लेकर, और बाकी विषयों पर ही बात करता था। मैं उनसे चोट की टेंशन नहीं लेने को और एन्जॉय करने को कहता था। 

स्पोर्ट्स यारी - विराट कोहली आजकल बहुत चर्चा में हैं, उनको लेकर आपकी क्या राय है?

युजवेन्द्र चहल - देखिए, विराट बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, उन्होंने टीम के लिए बहुत योगदान दिया है। विराट एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अगर 15-20 रन बना लें, तो सभी बॉलर उन्हें बॉलिंग करने से घबराते हैं। उनके योगदान को इग्नोर नहीं किया जा सकता।  

स्पोर्ट्स यारी - भारत के एशिया कप जीतने की कितनी संभावनाएं हैं?

युजवेन्द्र चहल - जिस हिसाब से हम खेल रहे हैं, सिर्फ हाल ही में नहीं, बल्कि पिछले काफी टाइम से, उससे हमारी अच्छी उम्मीदें हैं। लेकिन क्रिकेट में उस दिन के खेल पर निर्भर करता है कि क्या होगा। बाकी टीमें भी अच्छी हैं, अच्छी फाइट की उम्मीद है। बाकी रिजल्ट विकेट कैसा है इस पर भी निर्भर करेगा।  

स्पोर्ट्स यारी - क्या आपने कभी टेस्ट क्रिकेट खेलने के बारे में सोचा है? टेस्ट क्रिकेट के बारे में आपकी क्या राय है? 

युजवेन्द्र चहल - टेस्ट क्रिकेट खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है। मेरा भी सबसे बड़ा सपना यही है कि मैं भी टेस्ट क्रिकेट खेलूँ, क्योंकि टेस्ट क्रिकेटर बनना बड़े सम्मान की बात होती है। लेकिन मैं पिछले कुछ सालों से समय की कमी के कारण रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला हूँ, इसलिए लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए मुझे पहले घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ेगा। टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए अगर संभव हुआ, तो मैं घरेलू क्रिकेट भी खेलूँगा, लेकिन ये मेरी उपलब्धता पर निर्भर करेगा।  

publive-image

स्पोर्ट्स यारी - रवि विश्नोई आपको प्रेरणा मानते हैं, उनके बारे में आपकी क्या राय है?

युजवेन्द्र चहल - रवि मस्ती करने वाला 20-21 साल का लड़का है, लेकिन उसका गेम पर फोकस रहता है। वो मेंटली टफ है, वो अच्छी गेंदबाजी करता है। उसे देखकर मुझे अपने पुराने दिन याद आ जाते हैं, हम मजाक में उसे मालिक कह कर बुलाते हैं।  

स्पोर्ट्स यारी - भारतीय टीम में गेंदबाजी को लेकर कोई खास प्लानिंग की गई है?

युजवेन्द्र चहल - टीम में सभी गेंदबाजों का रोल फिक्स है, सबको अपने रोल के बारे में अच्छे से पता है, और सभी उसी के अनुरूप गेंदबाजी करते हैं। 

स्पोर्ट्स यारी - आपको क्या लगता है, आगामी विश्व कप में स्पिनरों का क्या रोल रहेगा?

युजवेन्द्र चहल - अगले विश्व कप में पिच में काफी बाउंस होगी, जिसका फायदा बल्लेबाजों को मिल सकता है, लेकिन बड़े ग्राउंड हैं, स्पिनर उसके हिसाब से अपनी गेंदबाजी को एडजेस्ट करके अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। 

स्पोर्ट्स यारी - ऋषभ पंत के टी-20 में प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं, इस पर आपके क्या विचार हैं?

युजवेन्द्र चहल - देखिए ऋषभ प्लानिंग करके खेलते हैं, और टीम द्वारा उनको बैक भी किया जाता। क्योंकि उनके अंदर हारे हुए मैचों को पलटने की क्षमता है। उन्होंने आईपीएल में हमेशा अच्छा खेल दिखाया है, वो भी टी-20 ही होता है, इसलिए उनके टी-20 क्रिकेट में प्रदर्शन को लेकर सवाल नहीं होना चाहिए। 

स्पोर्ट्स यारी - हार्दिक पाण्ड्या के खेल में आए परिवर्तन पर और उनकी कप्तानी पर आपकी क्या राय है? 

युजवेन्द्र चहल - जब से हार्दिक मुंबई इंडियंस से गुजरात टाइटन्स में गए हैं, उनका खेल बदल गया है। अब वो जिम्मेदारी से खेल रहे हैं, जिसका असर उनके खेल पर दिख रहा है। अब वो बल्लेबाजी में भी ऊपर आ रहे हैं और गेंदबाजी में भी पूरे ओवर डाल रहे हैं, आईपीएल में उनकी कप्तानी भी अच्छी रही है। 

स्पोर्ट्स यारी - हार्दिक के खराब फॉर्म, चोटिल होने और फिर वापस रंग में लौटने के सफर पर, और साथ ही आप लोगों की सोशल मीडिया पर होने वाली आलोचनाओं का सामना करके फिर से फर्श से अर्श तक के सफर पर आप क्या कहना चाहेंगे? 

युजवेन्द्र चहल - हार्दिक की वापसी शानदार रही है, वो टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वो अब टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जहाँ तक हम लोगों की आलोचनाओं का सवाल है, हम उन पर ध्यान नहीं देते, क्योंकि सोशल मीडिया पर आलोचना करने वाले ट्रोलर फेक होते हैं। ये आईडी सिर्फ ट्रोल करने के लिए ही बनाते हैं। इन ट्रोलर का काम सिर्फ दूसरों की आलोचना करना ही होता है। 

स्पोर्ट्स यारी - धोनी ने हाल ही में इंग्लैंड में टीम इंडिया से मीटिंग की थी, आपकी उनसे कोई खास बात हुई?    

युजवेन्द्र चहल - नहीं, माही भाई के साथ हमारी मीटिंग बस एक नॉर्मल मीटिंग थी, कोई खास बात नहीं हुई। जब हम इंग्लैंड में खेल रहे थे, तो वो भी उस समय इंग्लैंड में ही थे, इसलिए हमसे मिलने चले आए। 

स्पोर्ट्स यारी - क्या आप हमारा चैनल "स्पोर्ट्स यारी' देखते हैं? आप अपने प्रशंसकों के लिए क्या कहना चाहेंगे? 

युजवेन्द्र चहल - जी हाँ, मैंने "स्पोर्ट्स यारी' चैनल सब्सक्राइब कर रखा है। मैं प्रशंसकों से बस यही कहूँगा कि "आप बस हमारे लिए दुआएं और प्रार्थना कीजिए।  हम एशिया कप और विश्व कप दोनों जीतकर लाएंगे।"

स्पोर्ट्स यारी - एशिया कप और विश्व कप के लिए आपको और पूरी टीम को हमारी ओर से शुभकामनाएं। 

युजवेन्द्र चहल - जी, आपका धन्यवाद। 
 

Latest Stories