नामीबिया से पहले भी ये टीमें वर्ल्ड कप में कर चुकी हैं बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड से लेकर वेस्टइंडीज तक को दी है मात

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो गया है, और क्या खूब आगाज हुआ हुआ है, टूर्नामेंट के पहले ही मैच में कमजोर मानी जा रही नामीबिया ने हाल ही में एशिया कप विनर श्रीलंका को 55 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
नामीबिया से पहले भी ये टीमें वर्ल्ड कप में कर चुकी हैं बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड से लेकर वेस्टइंडीज तक को दी है मात

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो गया है, और क्या खूब आगाज हुआ हुआ है, टूर्नामेंट के पहले ही मैच में कमजोर मानी जा रही नामीबिया ने हाल ही में एशिया कप विनर श्रीलंका को 55 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं, इससे पहले भी टी20 वर्ल्ड कप में हुए छह ऐसे बड़े उलटफेर के बारे में

जी हां, नामीबिया से पहले भी इंग्लैंड, वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को इस बड़े टूर्नामेंट में कमजोर मानी जा रही प्रतिद्वंदी ने हार का स्वाद चखाया है. हम आपको 2007 से 2022 तक के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऐसे हुए सभी बड़ी घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं

टी20 वर्ल्ड कप के छह बड़े उलटफेर

publive-image

1. जिम्बाब्वे ने जब ऑस्ट्रेलिया को हराया (2007)

टी20 वर्ल्ड कप का पहला और बड़ा उलटफेर 12 सितम्बर 2007 को साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया में मिले 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने एक बॉल शेष रहते 5 विकेट से यह मैच जीत लिया था.

2. बांग्लादेश ने जब वेस्टइंडीज को हराया (2007

टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा और बड़ा उलटफेर 13 सितम्बर 2007 को साउथ अफ्रीका के जोहानेसबर्ग में हुआ था, जब वेस्टइंडीज से मिले 164 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 2 ओवर शेष रहते 6 विकेट से यह मैच जीत लिया था.

3. नीदरलैंड ने जब इंग्लैंड को हराया (2009)

टी20 वर्ल्ड कप का तीसरा और बहुत बड़ा उलटफेर 5 जून 2009 को इंग्लैंड के लॉर्ड्स में हुआ था, जब इंग्लैंड से मिले 163 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम ने आखिरी बॉल पर 4 विकेट से जीत दर्ज करके तहलका मचा दिया था.

4. हांगकांग ने जब बांग्लादेश को हराया (2014)

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप का चौथा और बड़ा उलटफेर 20 मार्च 2014 को बांग्लादेश के चट्टोग्राम में हुआ था, जब बांग्लादेश से मिले 109 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम ने 2 बॉल शेष रहते 2 विकेट से यह मैच जीत लिया था.

5. नीदरलैंड ने जब इंग्लैंड को हराया (2014)

टी20 वर्ल्ड कप का पांचवा और बड़ा उलटफेर 31 मार्च 2014 को बांग्लादेश के चट्टोग्राम में हुआ था, जब नीदरलैंड ने 133 रन बनाकर भी 45 रन के बड़े अंतर से इंग्लैंड को हरा दिया था, इस मैच में इंग्लैंड की पूरी टीम 17.4 ओवर में 88 रन पर ऑल-आउट हो गई थी.

6. अफगानिस्तान ने जब वेस्टइंडीज को हराया

टी20 वर्ल्ड कप का छठा बड़ा उलटफेर 27 मार्च 2016 को भारत के नागपुर में हुआ था, जब अफगानिस्तान ने 123 रन बनाकर भी 6 रन से वेस्टइंडीज को हरा दिया था, इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 117 रन तक ही पहुंच सकी थी.

Latest Stories