जब 10 घंटे से ज्यादा बैटिंग कर Gautam Gambhir ने बचाया था मैच, यहां देखें करियर की 5 यादगार पारियां

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। गंभीर टीम इंडिया के मैच जिताऊ खिलाड़ियों में से एक रहे। देश को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीताने में गंभीर ने सबसे बड़ा रोल प्ले किया था।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
जब 10 घंटे से ज्यादा बैटिंग कर Gautam Gambhir ने बचाया था मैच, यहां देखें करियर की 5 यादगार पारियां

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। गंभीर टीम इंडिया के मैच जिताऊ खिलाड़ियों में से एक रहे। देश को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जिताने में गंभीर ने सबसे बड़ा रोल प्ले किया था। दाएं हाथ के ओपनर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 T20I मैच खेले। आइए डालते हैं, एक नजर उन 5 मैचों पर जिनमें गौतम गंभीर का योगदान काफी अहम रहा...

5 . 150* बनाम श्रीलंका (कोलकाता वनडे, 2009)

publive-image

2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई थी। उस समय 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला कोलकाता का ईडन गार्ड्न्स में खेला गया था। मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 350 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। टीम इंडिया के सामने 351 का टारगेट था और 23 के स्कोर पर दो विकेट गिर चुके थे। 

फिर गौतम गंभीर ने विराट कोहली (107) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 224 रन जोड़े और टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। गंभीर 137 गेंदों पर 150 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस यादगार पारी में उन्होंने 14 चौके जड़े थे। 

4 . 138 बनाम न्यूजीलैंड (जयपुर वनडे, 2010)

publive-image

2010 में कीवी टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी। इस सीरीज के लिए एमएस धोनी ने रेस्ट लिया था और गौतम गंभीर को टीम की कमान सौंपी गई थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया था, जहां गंभीर ने एक बेहतरीन शतकीय पारी खेल भारत को मैच जिताया था। 

मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 258 स्कोर बनाया। भारत के सामने 259 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 43 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 116 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से नाबाद 138 रन बनाए थे। इस पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था। 

3 . 137 बनाम न्यूजीलैंड (नेपियर टेस्ट, 2009)

publive-image

2009 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में कमाल का टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैच में गंभीर ने अपने टेस्ट करियर की सबसे जूझारू पारी खेली थी। कीवी टीम ने पहली पारी में 619 रन बनाए और टीम इंडिया पहली पारी में 305 पर सिमट गई। भारत पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा था और टीम फॉलोऑन खेल रही थी। 

ऐसे में दूसरी पारी में गंभीर ने 436 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन की पारी खेली थी। गौतम ने 10 घंटे से ज्यादा क्रीज पर टिककर मुकाबले को ड्रॉ कराया था। नेपियर जैसी परिस्थितियों में इतने लंबे समय तक बल्लेबाजी कर मैच ड्रॉ कराना वाकई में कमाल था।  

2 . 75 बनाम पाकिस्तान (टी20 वर्ल्ड कप, 2007)

publive-image

2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी गौतम का बल्ला जमकर बोला था। फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने 20 ओवर में 157-5 का स्कोर बनाया। इसमें गंभीर ने एक छोर को संभालते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने 54 गेंदों पर 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। गंभीर के बाद इस पारी के दूसरे टॉप स्कोरर रोहित शर्मा (30)* थे। टीम इंडिया ने ये हाई वोल्टेज मुकाबला आखिरी ओवर में 5 रन से जीता था। गौतम गंभीर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे। 6 पारियों में उन्होंने 38 की औसत से 227 रन बनाए थे। 

1 . 97 बनाम श्रीलंका (वनडे वर्ल्ड कप, 2011)

publive-image

2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। मैच में टीम इंडिया के सामने इतिहास रचने के लिए 275 रन का टारगेट था। टीम की शुरुआत खराब रही और 31 रन के अंदर वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर दोनों आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद गंभीर ने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि 97 रन की जानदार पारी भी खेली। गौती ने 122 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 97 रन बनाए। हालांकि, वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके लेकिन इस पारी के दम पर भारत को 28 साल बाद विश्व विजेता बनाने में बहुत बड़ा रोल प्ले किया।

Latest Stories