IPL 2023 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सफर समाप्त हो गया है। क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (GT vs MI) को 62 रन से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट कटाया। MI के सामने 234 रन का विशाल टारगेट था, जिसके जवाब में पूरी टीम 18.2 ओवर के खेल में 171 पर सिमट गई।
मैच में GT की ओर से तूफानी शतक लगाने वाले युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। गिल ने मात्र 60 गेंदों पर 7 चौके और 10 छ्क्कों की मदद से 129 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: 'वह एक अलग लीग का खिलाड़ी हैं', टर्बनेटर ने बांधे Rashid Khan की तारीफों के पुल
This is an appreciation post for the team behind the team, our hard working support staff. 💙
Safe travels, and see you soon. 🫶#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 pic.twitter.com/78uhYyqPGH
सामने आया रोहित का रिएक्शन
क्वालीफायर-2 में मिली बड़ी हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिएक्शन सामने आया है। हिटमैन ने टीम की हार का असली कारण बताया। पोस्ट मैच सेरेमनी में उन्होंने कहा,
"ये काफी बड़ा टोटल था और गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। विकेट बैटिंग के लिए काफी अच्छा था और गुजरात ने 25 रन एक्स्ट्रा बना दिए थे। जब हम टारगेट का पीछा करने उतरे तो रन चेज को लेकर काफी पॉजिटिव थे लेकिन ज्यादा पार्टनरशिप नहीं कर पाए। कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बैटिंग की लेकिन हम टारगेट तक नहीं पहुंच पाए। हमारी टीम में से किसी को शुभमन गिल की तरह बल्लेबाजी करने की जरूरत थी।''
रोहित ने आगे कहा,
''पावरप्ले में हमने विकेट गंवा दिए और उस तरह का मोमेंटम नहीं हासिल कर पाए। हम पावरप्ले में अच्छा करना चाहते थे, इशान किशन को कनकशन हुआ और इससे हमारा पूरा लाइन अप बदल गया। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की। जहां से हम चले थे और यहां तक पहुंचे तो यह हमारे लिए अच्छा है, बल्लेबाजी हमारी अच्छी रही है। गेंदबाजी की बात करें तो हमने तो पिछले कुछ मैचों में भी अच्छी गेंदबाजी की थी।"
So close, yet so far. Together, we’ll come back stronger in 2024. 💙#OneFamily #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 pic.twitter.com/CMw8aefeA9
गिल की हुई तारीफ
इस साल तीसरा शतक जमाने वाले शुभमन गिल की रोहित शर्मा ने भी काफी तारीफ की। रोहित ने कहा कि उनकी फॉर्म वाकई में बहुत अच्छे संकेत हैं। मुंबई कैप्टन के अनुसार,
''शुभमन को श्रेय देना चाहिए, वह शानदार फॉर्म में है और मुझे उम्मीद है कि वह इसे जारी रखेगा <मुस्कुराते हुए>।''
याद दिला दें कि आईपीएल 2023 के बाद टीम इंडिया को 7 से 11 जून के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है, जहां गिल की फॉर्म भारत के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें- WTC Final में कौन होगा भारत का विकेटकीपर, कार्तिक बोले- ईशान से ज्यादा उम्मीद ना करें