SRH vs KKR: कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद का पलड़ा भारी, प्लेइंग-11 में हो सकते हैं बदलाव

47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) से होगा। ये मुकाबला SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

SRH vs KKR:

SRH vs KKR: IMAGE IPL/BCCI

New Update

गुरुवार को IPL 2023 के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) से होगा। ये मुकाबला SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के इस पड़ाव पर अब हर टीम के लिए एक-एक मैच काफी अहम हो चुका है। मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अब तक मिला-जुला रहा है, ऐसे में इस मैच में यह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगी।

हैदराबाद ने किया निराश

एडेन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद अभी तक अपने फैंस को खासा निराश किया है। टीम 8 में से केवल 3 मैच जीतने में सफल हुई है और 5 में हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में टीम लगातार अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर रही है, लेकिन अब तक उनको बेहतर परिणाम नहीं मिल सके। 17.25 करोड़ रुपये में बिकने वाले हैरी ब्रूक ने एक शतक के अलावा कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। साथ ही मयंक अग्रवाल और खुद कप्तान मार्करम बल्ले से फ्लॉप है। पिछले मैच में ओपनर अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने जरूर धमाकेदार बल्लेबाजी की थी।

गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने पिछले कुछ मैचों में फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। साथ ही युवा स्पिनर मयंक मार्कंडेय भी लगातार विकेट ले रहे हैं। खैर, हैदराबाद को अगर दमदार खेल दिखाना है तो हर एक खिलाड़ी को मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

RCB vs KKR

केकेआर नहीं है तैयार

कोलकाता का हाल भी सनराइजर्स के जैसा ही है। टीम ने 9 में से मात्र 3 मैच जीते हैं और 6 में हार का मुंह देखने पड़ा। पिछले पांच मैचों में तो टीम ने केवल एक मैच जीता है। रहमानुल्लाह गुरबाज ने गुजरात के खिलाफ आखिरी मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली थी लेकिन उन्हें दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला। कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर लगातार अच्छी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं। विकेटकीपर एन जगदिशन ने भी मैनेजमेंट को काफी निराश किया। रिंकू सिंह की फॉर्म टीम के लिए बढ़िया खबर है। साथ ही ऑलराउंडर आंद्र रसेल का फॉर्म में लौटना भी। 

गेंदबाजी में उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर पूरी तरह से फिट नहीं है। सुनील नारायण का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती और 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी सुयश शर्मा लगातार विकेट ले रहे हैं। 

हेड टू हेड 

  • कुल मैच: 24
  • केकेआर ने जीते: 15
  • SRH ने जीते: 9

आंकड़ों की बात करें तो इसमें सनराइजर्स का पलड़ा काफी भारी नजर आता है। ऑरेंज आर्मी ने नाइट राइडर्स के खिलाफ 24 में से 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं। हालांकि राजीव गांधी स्टेडियम में बात दोनों के बीच बराबरी की रही। इस मैदान पर केकेआर और हैदराबाद के बीच 6 मैच खेले गए, जिसमें दोनों टीम 3-3 मैच जीतने में सफल रही। 

Bhuvneshwar Kumar

ये भी पढ़ें- फाफ डु प्लेसिस ने खोला RCB की जीत का राज... बताया कैसी मिली इतने कम स्कोर में जीत

लाइव स्ट्रीमिंग

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच 4 मई, गुरुवार को खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच कब शुरू होगा?

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच कैसे देखें?

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

पिच और मौसम

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ स्विंग मिलेगी, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर टर्न निकालने में सक्षम होंगे। बल्लेबाजों को शुरू में थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत होगी, जबकि बाद में वे परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं।

हैदराबाद में गुरुवार को हल्की बारिश का अनुमान है, तापमान 23 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

Kolkata Knight Riders

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद 

पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद ने सही संयोजन ढूंढ लिया है और उम्मीद है कि वे गुरुवार को भी उसी के साथ उतरेंगे।

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन।

कोलकाता नाइट राइडर्स

इस मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह अनुकुल रॉय के टीम में आने की उम्मीद है, जो टाइटन्स के खिलाफ प्रभावित करने में नाकाम रहे थे।

नारायण जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड विसे, अनुकुल रॉय, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें- रातों-रात लिया गया एक्शन... कोहली-गंभीर को BCCI ने सुनाई कड़ी सजा, नवीन-उल-हक पर लगा जुर्माना

#kkr #srh #Umran Malik #Sunrisers Hyderabad #kolkata knight riders #Rinku Singh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe