/sportsyaari/media/media_files/nwOl6UB19IPkHKZirkrp.jpg)
Suresh Raina, image twitter
पूरे क्रिकेटिंग वर्ल्ड में इस समय केवल विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच हुई लड़ाई की बात चल रही है। सोमवार, 1 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आरसीबी की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत के बाद दोनों खिलाड़ियों को एक-दूसरे से तीखी बहस करते देखा गया। इससे पहले बीच मैच के दौरान कोहली और लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच भी कहासुनी हो गई थी, जो मुकाबले के बाद भी देखने को मिली। मैच के बाद ऐसे काफी कुछ देखने को मिला, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया।
कोहली और गंभीर के बीच हुई लड़ाई के बाद विराट और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को बाउंड्री लाइन पर बात करते देखा गया। दोनों को देखकर पता चल रहा था कि वो लड़ाई के बारे में ही बात कर रहे थे। कोहली और राहुल क्या बात कर रहे थे, ये तो कोई सुन नहीं पाया, लेकिन सुरेश रैना (Suresh Raina) ने पोस्ट मैच शो के दौरान एक्सप्लेन किया कि दोनों क्या बात कर रहे होंगे।
ये भी पढ़ें- रातों-रात लिया गया एक्शन... कोहली-गंभीर को BCCI ने सुनाई कड़ी सजा, नवीन-उल-हक पर लगा जुर्माना
रैना ने किया खुलासा
जिया सिनेमा के पोस्ट मैच शो के दौरान जब सुरेश रैना से सवाल किया गया कि राहुल और कोहली क्या बात कर होंगे, तो इस पर उन्होंने कहा-
''मुझे लगता है कि यही बात कर रहे होंगे कि मैंने कुछ नहीं किया। विराट कोहली वही बात कर रहे हैं। अभी नवीन-उल-हक उनके पास से गए और फिर कोहली से मिले नहीं। मुझे लगता है कि मैच रेफरी आज पक्के तौर पर इनको बुलाएंगे। विराट यही कुछ बता रहे हैं राहुल को कि मैंने कुछ नहीं किया। मैं ऐसे करता हू नहीं, मुझसे बस हो जाता है। क्योंकि जोश है उनकास जिस तरह से आज मुझे लगता है कि मैच अंपायर बुलाएगा उन्हें और ऐसा होना भी चाहिए।''
Raina bhai ki commentry 😂😂👏👏 #ViratKohli pic.twitter.com/7kGwhPOfQM
— Gareeb Aashiq (@gareeb_aashiq) May 1, 2023
क्या हुआ था
दरअसल लखनऊ की पारी के दौरान जब नवीन उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके और विराट कोहली के बीच कुछ गर्मागर्मी नजर आई। यह मामला 17वें ओवर का था। हालांकि यहां मामला ज्यादा नहीं बढ़ा, अंपायर ने इसे शांत करा दिया। मुकाबले के बाद जब दोनों टीमों के प्लेयर्स एक दूसरे हाथ मिला रहे थे तो एक बार फिर विराट का सामना नवीन से हुआ। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल ने तब दोनों खिलाड़ियों को अलग करा दिया।
लेकिन यह बात यहां पर ही खत्म नहीं हुई। इसके बाद कोहली और गौतम गंभीर के बीच कहासुनी देखने को मिली। अमित मिश्रा ने बीच बचाव किया और दोनों खिलाड़ियों को अलग कराया। इस दौरान वहां पर अंपायर, विजय दहिया और दोनों टीमों के अन्य खिलाड़ी भी नजर आए। बात में काइल मेयर्स ने विराट से बातचीत का प्रयास भी किया लेकिन गंभीर उन्हें वहां से ले गए। इस पूरे मामले के कई फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- LSG vs RCB: इकाना स्टेडियम में विराट-गंभीर के बीच हुई कहासुनी, जानें क्या है पूरा मामला
ये भी पढ़ें: RCB ने किया विली के रिप्लेसमेंट का ऐलान, कमेंट्री कर रहे इस प्लेयर की हुई टीम में एंट्री
#ViratKohli #GautamGhambir #CricketTwitter pic.twitter.com/IYn3WmJLgJ
— Sonam Gupta (@SonamGupta007) May 2, 2023