RCB VS KKR FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

आईपीएल का 36वां मैच 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. तो चलिए जानते हैं कोलकाता बनाम बेंगलुरु के इस मैच में आप किन खिलाड़ियों को चुनकर अपना बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.

New Update
RCB VS KKR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कोलकाता का ईडन गार्डन रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक दिलचस्प इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच की मेजबानी करेगा। केकेआर का आरसीबी के खिलाफ बेहतर रिकॉर्ड है, जिसने अब तक 34 मुकाबलों में 20 गेम जीते हैं और 14 हारे हैं।

घरेलू टीम फिलहाल छह में से चार गेम जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वे आखिरी गेंद पर रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ दो विकेट से हार का सामना करके आई है। दूसरी ओर, निचले स्थान पर मौजूद आरसीबी ने लगातार पांच मैच गंवाए हैं, जिनमें से आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ था।

इतिहास बताता है कि आरसीबी को केकेआर के खिलाफ जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा है और पिछली पांच में से चार भिड़ंत दो बार की चैंपियन के पक्ष में गई हैं।

इन 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में जरूर रखें

1. सुनील नरेन- क्योंकि जिस तरिके से वो इस आईपीएल में प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्ले के साथ और गेंदबाजी से, दोनों ही तरिके से आपको काफी सारे प्वाइंट देते आ रहे हैं हम इस मैच में यही उम्मीद करेंगे कि ये काफी प्वाइंट्स दे

2. विराट कोहली- जैसा वो आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और ये मैच आरसीबी के लिए करो और मरो वाला मैच है तो उम्मीद है कि विराट इस मैच में भी काफी सारे पॉइंट्स दे
3. आंद्रे रसेल -  रसेल  के आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड भी काफी अच्छे हैं और आरसीबी की गेंदबाजी के सामने आपको फिनिशिंग टच देते हुए दिख सकते हैं और डेथ में कभी-कभी 1-2 ओवर भी डालने आ जाते हैं
4. फिलिप साल्ट - केकेआर की तरफ से ओपन करते हुए दिखाइ देंगे और जिस तरह से आरसीबी की बॉलिंग रन खा रही है हम उम्मीद करते हैं फिलिप साल्ट पावरप्ले का अच्छे से फायदा उठाएंगे और ये आपको कीपिंग से भी पॉइंट देंगे
5. मिचेल स्टार्क-  क्योंकि ये नई बॉल से भी केकेआर की तरफ से बॉलिंग करते हैं और डेथ में भी बॉलिंग करने आते हैं चाहे इस सीजन में रन खा रहे हैं लेकिन आपको 1-2 विकेट दे जाए फिर चाहे रन कितने भी खा जाए तो आपकी टीम के लिए काफ़ी अच्छे साबित होंगे

PITCH REPORT - इस पिच पर अभी तक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले है तो हम इस मैच में भी हाई स्कोर की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि दोनों टीमों की बैटिंग काफी मजबूत है, यहां पे जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बॉलिंग करना चाहेगी क्योंकि इस  ग्राउंड पे ओस काफ़ी आती है लेकिन ये दोपहर का मैच है तो स्पिनर्स भी गेम में आ सकते हैं


PROBABLE PLAYING 11 OF KKR 
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

PROBABLE PLAYING 11 OF RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल

SMALL LEAGUE TEAM FOR DREAM11 

RCB VS KKR


Also read here: 

SRH vs DC: Head और Abhishek ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाए

MUMBAI INDIANS की बेईमानी के TOP 6 सबूत

KL RAHUL ने तोडा MS DHONI का रिकॉर्ड !

TOP 5 LAST OVER FINISHES IN IPL HISTORY

Latest Stories