GT vs SRH: भुवी के पंजे पर भारी पड़ा गिल का शतक, गुजरात ने नॉक आउट के लिए क्वालिफाई किया

इस हफ्ते आईपीएल 2023 में शतकों की बरसात हो रही है। इसलिए इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे गिल कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी इस मैच में शतक जमाया।

image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

New Update

IPL 2023 के 62वें मैच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबान गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) से हुआ। GT vs SRH में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। इस हफ्ते आईपीएल 2023 में शतकों की बरसात हो रही है। इसलिए इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी इस मैच में शतक जमा दिया। 

इस मैच में भुवनेश्वर कुमार (BhuvneshwarKumar) ने भी 5 विकेट लेकर गुजरात को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। गुजरात की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 188 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। SRH की बल्लेबाजी अंत तक संघर्ष ही करती नजर आई और लक्ष्य से 34 रन दूर रह गई। अब जहां GT ने क्वालिफाई कर लिया, वहीं SRH का क्वालिफाई करने का सपना टूट गया।   

ये भी पढ़ें: Nitish Rana ने खोला केकेआर की जीत का राज, बताया कैसे नारायण को मिली गेंदबाजी

साहा के आउट होने के बाद, पिच पर जमे गिल और सुदर्शन 

image credit ipl/ bcci

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए GT की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अनुभवी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा खाता खोलने में नाकाम रहे। लेकिन इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने युवा साईं किशोर के साथ बेहतरीन साझेदारी की। दोनों ने हैदराबाद के गेंदबाजों को बेअसर साबित कर दिया। 

शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए महज 58 गेंदों में 101 रनों की लाजवाब पारी खेली। गिल ने अपनी पारी में 13 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं सुदर्शन ने आउट होने से पहले 36 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी की।    

ये भी पढ़ें: भागते-भागते Dhoni के पास ऑटोग्राफ लेने पहुंचे सुनील गावस्कर, माही के अंदाज ने जीता फैंस का दिल

गिल के शतक के बाद भुवी का पंजा 

image credit ipl/ bcci

सुदर्शन दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उनके आउट होते ही गुजरात की पारी ढह गई। दूसरा विकेट गिरते ही GT के लिए विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया, एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते चले गए। यूं तो SRH के सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन इस मैच में भुवी अलग ही रंग में नजर आए, उन्होंने कहर बरपाते हुए 5 विकेट लिए। इस दौरान वो हैट्रिक लेने के नजदीक भी पहुंचे। 

उनकी गेंदबाजी के कारण ही एक समय 220 से 230 के स्कोर की ओर जाती दिख रही गुजरात की टीम 200 का आंकड़ा छूने में भी विफल रही। GT पारी ढहने के कारण 20 ओवरों में 9 विकेट पर केवल 188 तक ही पहुंच सकी। गिल और सुदर्शन के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।  

 ये भी पढ़ें: Zimbabwe के पूर्व कप्तान Heath Streak की हालत नाजुक, कर रहे है जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष

शुरुआत में ही शमी के सामने लड़खड़ाई SRH 

image credit ipl/ bcci

इस मैच में हैदराबाद की शुरुआत बहुत खराब रही। पहले ही ओवर से उसके विकेट पतन का सिलसिला शुरू हो गया। पावर प्ले के दौरान ही 4 विकेट गंवाने के कारण हैदराबाद की टीम इस रन चेज़ में बहुत पीछे हो गई। उसकी इस स्थिति के लिए मोहम्मद शमी मुख्य रूप से जिम्मेदार रहे। उन्होंने कुल 4 विकेट लेकर हैदराबाद की कमर तोड़ दी। 

दोनों सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत और अभिषेक शर्मा पहले दो ओवरों में ही चलते बने। तीसरे ओवर में राहुल त्रिपाठी भी शमी का शिकार बने। कप्तान एडेन मार्करम पावर प्ले में आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बने। इस मैच में लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे यश दयाल ने भी शमी का अच्छा साथ दिया। 

ये भी पढ़ें: 'मेरे पास कोई जवाब नहीं है...' टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर सामने आया Samson का रिएक्शन

SRH के लिए क्लासेन की फिफ्टी

image credit ipl/ bcci

इसके बाद भी हेनरिक क्लासेन के अलावा और कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सका। एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते चले गए। केवल गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले भुवी ही क्लासेन के साथ टिक सके। दोनों ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। क्लासेन ने अपनी अच्छी पारी में 44 गेंद खेलीं। इसमें उन्होंने 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। 

वहीं भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी अच्छे हाथ दिखाए। भुवी ने 27 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन उनका प्रदर्शन हैदराबाद की टीम के काम नहीं आया। हैदराबाद की टीम इस हार को 34 रनों से हार गई, इससे SRH की क्वालिफाई करने की उम्मीदें अब खत्म हो गई हैं। जबकि गुजरात ने नॉक आउट में अपनी जगह पक्की कर ली है।   

#shubman gill #IPL 2023 #Gujarat Titans #Sunrise Hyderabad #GT vs SRH #BhuvneshwarKumar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe