GT vs CSK: गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने दिखाया दम, जीत के लिए बनाने होंगे 173 रन

चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम (चेपॉक) में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच आईपीएल 2023 का क्वालीफायर-1 मुकाबला खेला जा रहा है। जहां चेन्नई ने गुजरात को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है।

GT vs CSK

GT vs CSK, image ipl twitter

New Update

चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम (चेपॉक) में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच आईपीएल 2023 का क्वालीफायर-1 मुकाबला खेला जा रहा है। जहां चेन्नई ने गुजरात को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है। CSK ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट 172 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। 

ये भी पढ़ेंः WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, विराट कोहली हुए चोटिल

 

 

शानदार रही शुरुआत 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और डेवोन कॉनवे ने चेन्नई को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 गेंदों पर 87 रन जोड़े। दूसरे ओवर में ऋतुराज को नो-बॉल पर बड़ा जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। युवा ओपनर ने 44 गेंदों पर 60 रन की लाजवाब पारी खेली। 136.36 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा।

गायकवाड़ के विकेट के बाद अगले ही ओवर में शिवम दुबे (1) को नूर अहमद ने बोल्ड कर GT को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद कॉनवे और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों 20 गेंदों पर 31 रन जोड़ चुके थे, तभी इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे दर्शन नालकंडे ने रहाणे (17) को आउट कर दिया। अगले ही ओवर में नजरें जमा चुके कॉनवे (40) भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। उनको मोहम्मद शमी ने आउट किया।

ये भी पढ़ें: 'मयंक अगर CSK से खेलें तो...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दी SRH बैटर को अहम सलाह

आखिरी 5 ओवर में बने 47 रन

अंबाती रायडू का बल्ला फिर खामोश नजर आया। वह 9 गेंदों पर 17 रन बनाकर 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। उनका विकेट राशिद खान के खाते में आया। रायडू के विकेट के बाद कप्तान एमएस धोनी मैदान पर आए, लेकिन अगले ही ओवर में 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर आउट हो गए।

गुजरात के गेंदबाजों ने ओपनिंग जोड़ी को तोड़ने के बाद दमदार वापसी की। आखिरी ओवर में मोईन अली और रवींद्र जडेजा ने बड़े शॉट्स लगाकर टीम को 170 रन का पार पहुंचाया। मोईन ने 4 गेंदों पर नाबाद 9 और जड्डू ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए।

  • ऋतुराज गायकवाड़ (60) GT के खिलाफ उनका ये लगातार चौथा अर्धशतक रहा है।
  • गायकवाड़ (60) इस सीजन उनका ये चौथा 50+ स्कोर देखने को मिला।
  • गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे इस सीजन 8 बार 50+ की ओपनिंग साझेदारी कर चुके हैं। 
  • दर्शन नालकंडे ने 4 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट लिया।
  • शमी ने कॉनवे को आईपीएल में तीसरी बार आउट किया।

Qualifier 1

प्लेऑफ में टीम की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडु, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा। 

इम्पैक्ट प्लेयर्स: मथिस पथिराना, मिचेल सैंटनर, एस सेनापति, शेख रशीद और आकाश सिंह​​।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे और मोहम्मद शमी।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: विजय शंकर, श्रीकर भरत, साई किशोर, जयंत यादव, शिवम मावी।

ये भी पढ़ें- MS Dhoni ने फिर जीता अपने फैंस का दिल, किया कुछ ऐसा लोग खुशी से झूम उठे

#MS Dhoni #hardik pandya #shubman gill #chennai super kings #Ruturaj Gaikwad #Gujarat Titans #GT Vs CSK
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe