SRH vs DC: हैदराबाद की लगातार तीसरी हार, रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने 7 रन से हराया

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल 2023 का 34वां मुकाबला खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स (Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए।

SRH vs DC 1

SRH vs DC: Image Credit IPL/BCCI

New Update

SRH vs DC, Bhuvneshwar Kumar, David Warner: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल 2023 का 34वां मुकाबला खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स (Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। दिल्ली ने 7 रन से इस मुकाबले को अपने नाम किया। 5 हार के बाद दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है।

साल्ट का नहीं खुला खाता

पृथ्वी शॉ को मैच से बाहर रखा गया, ऐसे में कप्तान डेविड वॉर्नर ने फिलिप साल्ट के साथ पारी की शुरुआत की। हैदराबाद की ओर से  भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर किया। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर ने फिलिप साल्ट को विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया। साल्ट गोल्डन डक का शिकार हुए। 5वें ओवर में मिचेल मार्श एलबीडल्यू आउट हुए। उन्होंने 15 गेंदों पर 25 रन बनाए। 57 के स्कोर पर दिल्ली को बड़ा झटका लगा। कप्तान डेविड वॉर्नर धीमी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 20 गेंदों पर 21 रन बनाए। 

वॉशिंगटन को एक ओवर में तीन सफलता

8वें ओवर में ही दिल्ली का एक और विकेट गिरा। सरफराज खान ने 9 गेंदों पर 10 रन बनाए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने हैदराबाद को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने अमन खान को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 69 रनों की पार्टनरशिप हुई। 18वें ओवर की 5वीं गेंद भुवी ने अक्षर को बोल्ड किया। उन्होंने 34 गेंदों पर 34 रन बनाए। अगले ही ओवर में पांडे भी अपने विकेट खो बैठे। वह 34 के स्कोर पर रन आउट हुए। 

नियमित अंतराल में गिरे विकेट

आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को दो झटके लगे। दूसरी गेंद पर एनरिच नार्जे रन आउट हुए। उन्होंने 2 गेंदों पर 2 रन बनाए। वहीं चौथी गेंद पर रिपल पटेल भी रन आउट हुए, उन्होंने 6 गेंदों पर 5 रन बनाए। कुलदीप याव 4 रन और ईशांत शर्मा 1 रन बनाकर नाबाद रहे। SRH की ओर से वॉशिंगटन सुंदर को तीन सफलताएं मिलीं। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 2 और टी नटराजन ने 1 विकेट चटकाया। 

हैदराबाद की औसत शुरुआत

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। पावरप्ले के आखिरी ओवर में टीम को पहला झटका लगा। एनरिक नार्जे ने हैरी ब्रूक को बोल्ड किया। दूसरे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी के बीच 38 रनों की साझेदारी पनपी, जिसका अक्षर पटेल ने अंत किया। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने मयंक को अमन के हाथों कैच आउट कराया। अगले ही ओवर में ईशांत शर्मा ने राहुल त्रिपाठी को अपना शिकार बनाया। त्रिपाठी ने 21 गेंदों पर 15 रन बनाए। 

नहीं चला मार्करम का बल्ला

14वें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा 5 के स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड हुए। कुलदीप ने दिल्ली को चौथी सफलता दिलाई। अगले ही ओवर पहली गेंद पर कप्तान एडेन मार्करम भी अक्षर पटेल का शिकार बने। उन्होंने 5 गेंदों पर मात्र 3 रन बनाए। 19वें ओवर में क्लासेन कैच आउट हुए। उन्होंने 19 गेंदों पर 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर 15 गेंदों पर 24 रन और मार्को जानसन 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। 

ये भी पढ़ें: मैं फिर से याद दिलाना चाहता हूं, अपने लिए मत खेलो... हार के बाद Sanju Samson ने टीम को चेताया

ये भी पढ़ें: पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ थिरकते नजर आए कोहली, अचानक लगी चोट; VIDEO

#Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals #SRH vs DC
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe