पाकिस्तान के खिलाफ मिली यादगार जीत के बाद क्रिकेट के गलियारों में केवल एक ही नाम सुनने को मिल रहा है। जी हां, आपने सही अंजादा लगाया... हम विराट कोहली (Virat Kohli) की ही बात कर रहे हैं।
किंग कोहली की चर्चा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसा हो भी क्यों ना.. पाक के खिलाफ उन्होंने जो पारी खेली, वह सालों तक क्रिकेट के इतिहास में याद की जाएगी। मेलबर्न में विराट ने 160 रनों का पीछा करते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... 1, 2 या 3 नहीं मैच में बने इतने रिकॉर्ड
अब नीदरलैंड की बारी
टीम इंडिया अब टूर्नामेंट में अपने दूसरे मुकाबले के लिए तैयार है। गुरुवार को भारत का सामना नीदरलैंड से होगा। ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ( SCG) में खेला जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस मैदान पर भी किंग कोहली का बल्ला जमकर आग उगलता है।
79 की औसत से बनाते हैं रन
सिडनी में विराट कोहली ने अभी तक कुल 4 T20I मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से लगभग 79 की औसत और 145.68 के स्ट्राइक रेट से कुल 236 रन देखने को मिले हैं।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट, क्या नीदरलैंड के खिलाफ मिलेगा आराम?
3 बार 50+ का स्कोर
दिलचस्प बात तो ये हैं कि 4 मैचों में 3 बार वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। इस मैदान पर पूर्व भारतीय कप्तान के ये आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि नीदरलैंड के खिलाफ भी कोहली का बल्ला रनों की बारिश करने के लिए तैयार है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में विराट का T20I प्रदर्शन
- 50(36) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016, 7 विकेट से जीते
- 61*(41) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018, 6 विकेट से जीते
- 40(24) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020, 6 विकेट से जीते
- 85(61) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020, 12 रन से हारे
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: सुपर-12 के पहले ही मैच में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, कोहली से आगे निकले कॉनवे, साउदी ने रचा इतिहास