टीम से रिलीज किए जाने पर छलका इस खिलाड़ी का दर्द, बताया मुझे इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई थी

मनीष पांडे भारत के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उनके नाम आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होने का गौरव भी है।  लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जाकर जानदार शतक लगाकर उन्होंने जो उम्मीदें जताई थीं, उस पर वो खरे नहीं उतर सके। पहले खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें कई बार टीम इंडिया से अंदर-बाहर होना पड़ा। 

author-image
By puneet sharma
टीम से रिलीज किए जाने पर छलका इस खिलाड़ी का दर्द, बताया मुझे इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई थी
New Update

मनीष पांडे भारत के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उनके नाम आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होने का गौरव भी है।  लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जाकर जानदार शतक लगाकर उन्होंने जो उम्मीदें जताई थीं, उस पर वो खरे नहीं उतर सके। पहले खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें कई बार टीम इंडिया से अंदर-बाहर होना पड़ा। 

फिर उनके गिरते ग्राफ ने आईपीएल में भी उनकी यही स्थिति बना दी। उन्हें निरंतरता की कमी के कारण लगातार खेलने के अवसर मिलने बंद हो गए। इस खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें उनके कई फ्रेंचाईजी रिलीज भी कर चुके हैं। अब उन्हें पिछले सीजन में 4.6 करोड़ में खरीदने वाली उनकी फ्रेंचाईजी लखनऊ सुपर जायनट्स ने भी रिलीज करने का फैसला किया है। इस पर उनकी प्रतिक्रिया आई है। 

यह भी पढ़ें : IND Vs NZ ODI Series: वनडे सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने कसी कमर, मैदान पर जमकर बहाया पसीना

मनीष पांडे को नहीं थी खुद को रिलीज किए जाने की जानकारी 

publive-image

मनीष पांडे ने एक वेबसाइट से बात करते हुए अपनी आईपीएल फ्रेंचाईजी लखनऊ सुपर जायनट्स द्वारा खुद को रिलीज किए जाने पर अपने दिल का दर्द बयान किया। जब मनीष से ये सवाल किया गया कि 'क्या आपको अपने रिलीज किए जाने की जानकारी थी?' तो प्रतिभावान बल्लेबाज मनीष पांडे ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें इस बारे में रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट आने पर इसका पता चला। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज पांडे ने इस विषय पर अपने दिल का दर्द बताते हुए कहा कि "मुझे मेरे आईपीएल फ्रेंचाईजी ने रिलीज करने से पहले कॉन्फिडेंस में नहीं लिया था। मुझे अपने रिलीज किए जाने के बारे में रिलीज किए जाने से पूर्व कोई जानकारी नहीं थी। मुझे रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट द्वारा ही इसकी जानकारी मिली कि मुझे रिलीज कर दिया गया है। मुझे कोई कॉल नहीं आई, और न ही मुझसे संपर्क करने का प्रयास किया गया।"

यह भी पढ़ें : अब यहां खेलेगी टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर तीसरा वनडे मैच, इस वजह से बदला गया वेन्यू

धाकड़ बल्लेबाज मनीष ने आगे कहा कि "एक पेशेवर खिलाड़ी होने के नाते मैं अपनी फ्रेंचाईजी टीम की मजबूरी समझ सकता हूं। उन्हें अपने पर्स में पैसे बढ़ाने थे, इसलिए कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करना था। अपने पर्स को बढ़ाकर वो इस राशि का उपयोग आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने में या उनका जो भी प्लान हो उस पर खर्च कर सकते हैं। खैर जो भी हो आपको इसके लिए तैयार रहना ही होता है, जब आप टीम की रणनीति का हिस्सा न बन पा रहे हों।"      

#INDIA CRICKET TEAM #IPL #lsg #Manish Pandey #team india #Lucknow Super Giants #IPL 2023 #IPL Auction
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe