IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा बना सकते हैं कई रिकॉर्ड्स, अजहरुद्दीन को छोड़ देंगे पीछे

भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज का पहला वनडे 4 दिसंबर को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 11:00 बजे होगा।

author-image
By Rajat Gupta
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा बना सकते हैं कई रिकॉर्ड्स, अजहरुद्दीन को छोड़ देंगे पीछे
New Update

IND vs BAN, IND vs BAN 1st ODI, rohit sharma: भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज का पहला वनडे 4 दिसंबर को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 11:00 बजे होगा। इस सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। पहले वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

हिटमैन के पास पूर्व भारतीय दिग्गज मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ने का मौका है। दरअसल पहले वनडे में 3 रन बनाते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। अजहरुद्दीन ने 334 मैच की 308 पारियों में 9378 रन बनाए हैं। वहीं रोहित ने 233 मैच की 226 पारियों में 9376 रन जड़े हैं। 

publive-image

वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय

  • सचिन तेंदुलकर: 18426 रन
  • विराट कोहली: 12344 रन
  • सौरव गांगुली: 11221 रन
  • राहुल द्रविड़: 10768 रन
  • एमएस धोनी: 10599     रन
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन: 9378 रन
  • रोहित शर्मा: 9376 रन

रोहित बना सकते यह रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक 233 मैच की 226 पारियों में 29 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं पूर्व ऑस्ट्रलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने अपने करियर की 365 पारियों में 30 शतक लगाए थे। ऐसे में अगर रोहित पहले वनडे या फिर इस सीरीज में एक शतक लगा देते हैं तो वह पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे। वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने 43 शतक जड़े हैं। फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग और चौथे पर रोहित शर्मा हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने वनडे में 50+ स्कोर के मामले में श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा की बराबरी कर सकते हैं। भारतीय कप्तान ने वनडे में अब तक 74 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है। वहीं डी सिल्वा ने 75 बार यह कारनामा किया है। 

publive-image

वनडे में सर्वाधिक शतक

  • सचिन तेंदुलकर: 49 शतक
  • विराट कोहली: 43 शतक
  • रिकी पोंटिंग: 30 शतक
  • रोहित शर्मा: 29 शतक
  • सनथ जयसूर्या: 28 शतक

धवन भी बना सकते रिकॉर्ड

पहले वनडे में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 24 रन बनाते ही वह गैरी कर्स्टन को पछाड़ देंगे। धवन ने वनडे की 161 पारियों में 6775 बनाए हैं, वहीं गैरी कर्स्टन ने 185 पारियों में 6798 रन बनाए हैं। ऐसे में धवन के पास पूर्व भारतीय कोच और दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज को पछाड़ने का मौका है।

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN Playing 11: रोहित, विराट और KL की होगी वापसी, पहले वनडे में इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

#ROHIT SHARMA #INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #India #bangladesh cricket #BANGLADESH #India vs Bangladesh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe