R Ashwin indore test record, India vs Australia, Ind vs Aus, R Ashwin: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले दो मुकाबले जीत चुकी टीम इंडिया की नजर इंदौर टेस्ट को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। तीसरे टेस्ट से पहले कप्तान समेत ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं। पैट कमिंस भी पारिवारिक कारणों से भारत वापस नहीं लौट रहे हैं। ऐसे में कंगारू टीम काफी कमजोर नजर आ रही है। उनकी इस मुसीबत को और बढ़ाने का काम भारतीय स्पिनर आर अश्विन कर सकते हैं। इंदौर के मैदान पर अश्विन का रिकॉर्ड शानदार हैं।
स्पिनर्स रहे हैं हावी
रविचंद्रन अश्विन ने होल्कर स्टेडियम में अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 71.3 ओवर गेंदबाजी की और 225 रन देकर 18 विकेट चटकाए हैं। इंदौर में उनका औसत 12.50 और इकॉनमी 3.14 की है। यानी की होल्कर स्टेडियम में अश्विन हर 13वीं गेंद पर एक विकेट अपने नाम करते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं। पहले दो टेस्ट में भी अश्विन-जडेजा की जोड़ी के आगे मेहमान टीम ने घुटने टेक दिए थे।
Preps 🔛!#TeamIndia get into the groove for the 3⃣rd #INDvAUS Test in Indore 👌 👌@mastercardindia pic.twitter.com/iM7kmmrMLQ
— BCCI (@BCCI) February 27, 2023
पहले दो टेस्ट में अश्विन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 15.5 ओवर गेंदबाजी की थी और 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। वहीं कंगारू की दूसरी पारी में उन्होंने 12 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा उन्होंने 62 गेंदों पर 23 रन की पारी भी खेली थी। दूसरे टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 37 ओवर गेंदबाजी की थी और 6 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा दिग्गज भारतीय स्पिनर ने 71 गेंदों पर 37 रन भी बनाए थे।
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका, IPL 2023 से बाहर हो सकते हैं बुमराह; WTC फाइनल खेलने पर भी सस्पेंस