WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक ब्रॉक लेसनर(Brock Lesnar) पिछले दो सालों से रिंग से गायब हैं। 2023 में समरस्लैम में कोडी रोड्स के खिलाफ हार के बाद से लेसनर WWE में नजर नहीं आए। उनकी वापसी की उम्मीदें अब धूमिल हो चुकी हैं और WWE ने उनके रिप्लेसमेंट की तलाश शुरू कर दी है। तीन ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो 'द बीस्ट' की जगह ले सकते हैं।

ये 3 दिग्गज Brock Lesnar की ले सकते हैं जगह

1. ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर को लेसनर का सबसे मजबूत रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। मैकइंटायर ने रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लेसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी, जिससे उन्होंने साबित किया कि वह टॉप पर बने रहने के काबिल हैं। उनकी ताकत, तेजी और शानदार प्रोमो स्किल्स उन्हें लेसनर की जगह लेने के लिए परफेक्ट बनाते हैं।

2. ब्रॉन ब्रेकर

ब्रॉन ब्रेकर पिछले साल ही WWE के मेन रोस्टर में आए हैं लेकिन उन्होंने अपनी ताकत और तेजी से सभी को प्रभावित किया है। ब्रेकर ने दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की है और उनकी तुलना अक्सर ब्रॉक लेसनर से की जाती है।

उनकी शारीरिक क्षमता और आक्रामक रवैया उन्हें लेसनर की तरह एक दमदार रेसलर बनाता है। WWE उन्हें भविष्य का बड़ा सुपरस्टार मानता है और वह जल्द ही वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।

3. ब्रॉन्सन रीड

ब्रॉन्सन रीड भी लेसनर(Brock Lesnar) की जगह लेने की रेस में शामिल हैं। पिछले साल रीड ने सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हराकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया था। हालांकि, एक चोट के कारण वह कुछ समय के लिए रिंग से बाहर हो गए लेकिन उनकी वापसी की उम्मीद है।

Brock Lesnar
Brock Lesnar

रीड की डरावनी मौजूदगी और कई विरोधियों को एक साथ हराने की क्षमता उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाती है। अगर WWE उनकी बुकिंग सही तरीके से करे, तो वह लेसनर की कमी को पूरा कर सकते हैं।

Read More: IPL 2025 के बाद रोहित शर्मा कराएंगे सर्जरी! 2027 वर्ल्ड कप तक फिट रहने के लिए हिटमैन बना रहे हैं प्लान