WWE RAW: डब्लूडब्लूई रॉ अब नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाला है। दरअसल 6 जनवरी, 2025 को उनका डेब्यू एपिसोड अपलोड किया जाएगा। इस दौरान कई सारे सुपरस्टार रेसलिंग करते हुए नजर आने वाले हैं। साथ ही दिग्गज रेसलर जॉन सेना का फेयरवेल भी दिखाया जाने वाला है।
हालांकि आपको बता दें कि भारत में लोग नेटफ्लिक्स पर शायद अभी WWE RAW न देख पाएं। लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आगे इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि भारत में डब्लूडब्लूई रॉ का प्रसारण किस नेटवर्क पर होने वाला है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।
जानें भारत में कहां प्रसारित होगा WWE RAW
दरअसल अब यूएस, यूके, कनाडा और लैटिन अमेरिका में प्रमुख शो डब्लूडब्लूई रॉ (WWE RAW) के लिए एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स बन गया है। इस टाई अप का मकसद है, कि इसे दुनिया के कोने-कोने में विस्तारित किया जाए। इसमें नेटफ्लिक्स अमेरिका के बाहर भी डब्लूडब्लूई के पॉपुलर शो प्रसारित करेगा। इसमें रॉ, स्मैकडाउन, NXT के अलावा रेसलमेनिया और समरस्लैम जैसे कार्यक्रम दिखाए जाएंगे।
बता दें कि 6 जनवरी को इसका पहला एपिसोड दिखाया जाएगा। हालांकि अभी हो सकता है भारत के दर्शक नेटफ्लिक्स पर इसका प्रसारण न देख सकें। ऐसे में वह सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसे देख सकते हैं। बता दें कि स्पोर्ट्स टेन 1 (इंग्लिश), स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी), स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल-तेलुगु) पर आप WWE RAW के एपिसोड देख पाएंगे।
WWE RAW: लॉस एंजेलिस में ड्रोन लाइट शो
नेटफ्लिक्स ने लॉस एंजेलिस में शानदार अंदाज में WWE RAW के डेब्यू का ऐलान किया। इस दौरान वहां भव्य ड्रोन लाइट शो देखने को मिला। बता दें कि डब्लूडब्लूई ने अपने ऑफिशियल एक्स यानि ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया। इसमें जॉन सेना, रोमन रेंस और रिया रिप्ले जैसे सुपरस्टार को फीचर किया गया।
Read More Here:
ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच
Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल