John Cena: अगर आप डब्लूडब्लूई देखते हैं और जॉन सिना के फैन हैं, तो आपके लिए एक बेहद धमाकेदार खबर आई है। दरअसल ये 47 वर्षीय रेसलर अगले महीने होने वाले ऐतिहासिक रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनने जा रहे हैं। बता दें कि इसमें कुल रेसलर पार्टिसिपेट करेंगे। इसमें से एक जॉन (John Cena) भी होंगे।

उन्होंने नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले WWE RAW के डेब्यू एपिसोड में इसका ऐलान कर, अपने तमाम फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे आखिर ये मुकाबला कब होने वाला है।

John Cena बनेंगे रॉयल रंबल 2025 का हिस्सा

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सिना (John Cena) ने नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुए WWE RAW के डेब्यू एपिसोड में एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने रिंग में आकर अपने फैंस को बताया कि वह इस साल के रॉयल रंबल मैच में शामिल होंगे। बता दें कि 1 फरवरी, 2025 वो तारीख है, जब ये ऐतिहासिक मैच खेला जाएगा। सिना अगर यह मैच जीत लेते हैं, तो रेसलमेनिया 41 में उनके पास टाइटल मैच खेलने का अवसर होगा।

हालांकि ये आसान नहीं रहेगा। गौरतलब है कि जॉन सिना काफी समय बाद रिंग में वापसी कर रहे हैं। बता दें कि अगर ये 47 वर्षीय रेसलर को इस मैच में जीत नहीं भी मिलती है, तो भी उनके पास एलिमिनेशन चैंबर मुकाबलों के जरिए टाइटल मैच खेलने का मौका रहेगा। ऐसे में इस साल फैंस को जॉन सिना का जोरदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। जॉन अगर 17वां टाइटल जीतने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह इतिहास रच देंगे।