29 Jun, 2025

BY: मोहम्मद अलफैज़

कितने नंबर है विराट कोहली के जूते का साइज?

विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं।

कोहली अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ वनडे फॉर्मेट के लिए उपलब्ध हैं।

वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं।

किंग कोहली भले ही मैदान पर नहीं दिख रहे हों

लेकिन हम आपके लिए कोहली से जुड़ी ऐसी दिलचस्प जानकारी लेकर आए हैं, जो उनके फैंस जरूर जानना चाहते होंगे।

यहां हम आपको बताएंगे कि कोहली कितने नंबर का जूता पहनते हैं।

तो आपको बता दें कि विराट कोहली के जूते का साइज 10 नंबर है।

कोहली के जूते का साइज का खुलासा उनके साथी क्रिकेटर नितीश कुमार रेड्डी ने किया था।

रेड्डी ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि एक बार विराट भाई ने सफराज से पूछा था कि तुम्हारा जूते का नंबर कितना है? सरफराज ने 9 नंबर बताया था। फिर विराट भाई ने मुझसे जूते का साइज पूछा तो मैंने 10 नंबर बताया और वो अपने जूते मुझे देकर चले गए।

Thanks For Reading!

Next: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को हमेशा की सीरियस देखा जाता है।

Read Next