30 Jun, 2024

BY: दीपक कुमार

फाइनल में किंग कोहली की दमदार वापसी

कोहली ने संभाला मोर्चा

जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के 3 विकेट जल्दी गिर गए. लेकिन विराट कोहली टीम इंडिया के तारणहार बनकर उभरे.

किंग कोहली की फिफ्टी

विराट कोहली ने 48 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. बता दें, कोहली का पिछली 10 टी20 पारी में यह पहला 50 से अधिक का स्कोर है.

कोहली ने खेली शानदार पारी

हालांकि, 18वें ओवर में विराट कोहली 76 रन (59 गेंद) बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने उनका विकेट चटकाया.

फीका रहा था पूरा टूर्नामेंट

मालूम हो भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप में रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे. फाइनल मुकाबले से पहले कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 07 पारियों में मात्र 75 रन ही बना पाए थे.

लय में लौटे विराट!

ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, उस वक्त कोहली लय में लौटे और अर्धशतक जड़कर भारत को मुश्किल से उबारा.

भारत ने दिया बड़ा लक्ष्य

उनकी पारी के दम पर ही भारत दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा सका.

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो

आपको बता दें, विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अबतक खेले सभी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में फिफ्टी लगाई है.

Thanks For Reading!

Next: 17 साल बाद भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप

Read Next