8 Jul, 2025
BY: Shubhamvadaमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेटे अकाय के जन्म के बाद से विराट कोहली, वाइफ अनुष्का शर्मा और वामिका के साथ अक्सर लंदन में ही रहते है।
कोहली का भारत तभी आना होता है जब कोई क्रिकेट टूर्नामेंट या सीरीज चल रही होती है।
हाल ही में कोहली लंदन में अनुष्का के साथ विंबलडन में नोवाक जोकोविच का मैच देखने पहुंचे।
इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट ने लंदन में कोहली के एडरेस यानी पता का खुलासा किया।
जोनाथन ट्रॉट ने इशारों-इशारों में बताया कि कोहली शायद लंदन के St. John’s Wood इलाके में रहते हैं।
कुछ समय पहले ऐसा दावा किया गया था कि कोहली शायद लंदन के नॉटिंग हिल में रहते हैं। हालांकि, कोहली के लोकेशन की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि सेंट जॉन्स वुड इलाका लंदन के नॉर्थ-वेस्ट में स्थित है और खूबसूरत और शांत रिहायशी मकानों के लिए जाना जाता है।
Thanks For Reading!