9 Jul, 2025
BY: Shubhamvadaपहला टेस्ट इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में जीता था और दूसरा टेस्ट टीम इंडिया ने एजबेस्टन में अपने नाम किया।
अब लॉर्ड्स में जीत हासिल करने के लिए दोनों टीमें बेकरार होंगी। ऐसे में तीसरे टेस्ट से टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।
लिस्ट में पहला नाम करुण नायर का हो सकता है। करुण ने सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में कोई खास पारी नहीं खेली।
ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट में कोच गौतम गंभीर को कप्तान शुभमन गिल करुण नायर के बारे में विचार कर सकते हैं।
लिस्ट में दूसरा नाम नीतीश रेड्डी का है। रेड्डी को दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था।
नीतीश इस मुकाबले में न तो गेंद और न ही बल्ले से कोई असरदार प्रदर्शन दिखा पाए।
तीसरा और आखिरी नाम है तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का। प्रसिद्ध को शुरुआती दो टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह दी गई।
पहले टेस्ट मैच में तो वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए पर दूसरे टेस्ट में उनकी लाइन लेंथ थोड़ी असरदार दिखी।
ऐसे में देखना ये है कि लॉर्ड्स टेस्ट में जब बुमराह की वापसी होती है तो टीम की प्लेइंग 11 में क्या-क्या बदलाव होगा। किस नए खिलाड़ी को मिलेगी टीम में एंट्री और किसका कटेगा पत्ता।
Thanks For Reading!