9 Jul, 2025

BY: Shubhamvada

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

इस सीरीज में अभी तक दोनों टीमें 1-1 मुकाबला जीतकर बराबरी पर हैं। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इस मैदान पर कैसा रहा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड इसपर एक नजर डाल लेते हैं।

1932 से भारत ने लॉर्ड्स में अब तक कुल 19 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 3 टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है।

12 टेस्ट मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है जबकि 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

भारत ने पिछले तीन लॉर्ड्स दौरों में से दो में जीत हासिल की है। पहली 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में और दूसरी 2021-22 में विराट कोहली की कप्तानी में।

इंग्लैंड का भारत के खिलाफ इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 653 रन है। जबकि भारत का इंग्लैंड के खिलाफ अब तक सबसे बड़ा स्कोर 454 रन का रहा है।