मशहूर पहलवान और राष्ट्रमंडल हैवीवेट कुश्ती चैंपियन संग्राम सिंह यूरोपीय विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली गामा इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप में पाकिस्तान के अली रजा नासिर को हराकर अपने करियर की शानदार शरूआत की है। उन्होंने कमाल के तरीके से लड़ते हुए इस मुकाबले में जीत अर्जित की है।
उन्होंने इस मुकाबले में जीत के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विडियो शेयर करते हुए जानकारी साझा की। जीत के समय का विडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हमने त्बिलिसी जॉर्जिया में गामा इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप में अपना पहला MMA मुकाबला जीता”
Sangram Singh ने की है कड़ी मेहनत
संग्राम सिंह इसके लिए काफी उत्साहित थे जहाँ उन्होंने सही वजन श्रेणी में आने के लिए 2-3 किलो वजन बढाया भी था। वें इस मुकाबले के लिए काफी उत्साहित थे और कही न कही उन्हें घबराहट भी हो रही थी। हालांकि उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी ज्यादा इम्प्रेस कर दिया है।
उन्होंने अपने बयान में भी कहा था कि वें इस सफ़र को रोमांचक रूप में देखता हूँ और वें इसे परिणाम के बारे में बिना सोचते हुए इस खेल का वें लुप्त उठाना चाहते है और बाकी युवाओं को भी वे इस प्रकार से प्रोत्साहित करना चाहते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वें गामा में मुख्य फाइट कार्ड में चुने जाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। इस चैंपियनशिप में जोर्जिया, अमेर्निया, अजरबेजान, पाकिस्तान और यूक्रेन समेत कुल 5 देश हिस्सा ले रहे है। उनके लिए शुरुआत कमाल की है।
इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के बारे में उन्होंने कहा कि “ऐसे प्रतिष्ठित मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. अगर आप वैश्विक कार्यक्रमों में भाग लेते समय अपने देश को नहीं देखते हैं, तो यह गलत है. मैं इस पद पर पहला भारतीय पुरुष पहलवान बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मेरा लक्ष्य अपने देश को गौरवान्वित करना है।”
READ MORE HERE :
शतक बनाने के बाद Shubman Gill ने किया बड़ा खुलासा, पंत के फैंस जरूर सुने
Shubman Gill ने दिखाया जलवा, शानदार टेस्ट शतक के साथ हेटर्स की बोलती की बंद
IND vs BAN 1st Test: भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे दिन के खेल की हुई समाप्ति, देखिए पूरी हाईलाइट्स!