चेस ओलंपियाड के 97 सालों के इतिहास में पहली बार भारत ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो अब तक मुमकिन नहीं हो सका था। डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी की शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत भारत ने ओपन सेक्शन में गोल्ड मेडल जीतते हुए नया इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही महिला सेक्शन में भी भारत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा, गुकेश ने व्यक्तिगत इवेंट में भी गोल्ड जीतकर भारत के लिए कुल तीन गोल्ड मेडल सुनिश्चित कर दिए हैं।
Chess Olympiad: दोनों सेक्शन में पहली बार भारत के नाम गोल्ड
भारत के लिए यह पहला मौका है, जब उसने चेस ओलंपियाड के ओपन और महिला दोनों ही सेक्शन में गोल्ड मेडल जीते हैं। बुडापेस्ट, हंगरी में चल रहे 45वें चेस ओलंपियाड में डी गुकेश ने रूस के व्लादिमीर फेडोसीव को हराया, जबकि अर्जुन एरिगैसी ने जान सुबेल को मात देकर भारत की जीत को पक्का किया।
डी गुकेश ने दोहराया इतिहास
18 साल के डी गुकेश ने लगातार दूसरी बार चेस ओलंपियाड में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत इवेंट में यह शानदार उपलब्धि हासिल की। इससे पहले, 2022 में भी उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। लगातार दो गोल्ड मेडल जीतने के साथ, गुकेश अब ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप के 16वें चेस मास्टर भी बन गए हैं।
भारतीय पुरुष और महिला टीमों का शानदार प्रदर्शन
भारतीय पुरुष टीम को ओपन सेक्शन में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए आखिरी राउंड में सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी, लेकिन टीम ने दो मैच जीतकर अपनी जीत सुनिश्चित की। वहीं, चीन ने अमेरिका के खिलाफ अंक गंवाए, जिससे भारत का शीर्ष स्थान पक्का हो गया।
भारतीय पुरुष टीम में डी गुकेश, अर्जुन एरिगैसी, विदित गुजराती, पेंटला हरिकृष्णा, आर प्रज्ञाननंद और श्रीनाथ नारायणन शामिल थे। वहीं, महिला टीम ने अपने अंतिम मुकाबले में अजरबैजान को 3.5-0.5 के बड़े अंतर से हराया। महिला टीम में हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, तानिया सचदेव और अभिजीत कुंते शामिल थे।
यह पहला मौका है जब भारत ने चेस ओलंपियाड के दोनों सेक्शन, ओपन और महिला, में गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। इससे पहले भारत को 2022 में ब्रॉन्ज मेडल मिला था, और 2014 में भी टीम ने ब्रॉन्ज पर कब्जा किया था।
READ MORE HERE:
ELVISH YADAV ने जीता ECL FINAL, यहाँ देखें एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के फाइनल मैच की पूरी हाईलाइट्स
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत के समर्थन में उतरा पाकिस्तान, सामने आया ये मजेदार वीडियो
IND vs BAN 2nd Test का बारिश बना विलन, कितनी है मैच होने की संभावनाएं?