WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिला, जब सीएम पंक (CM Punk) ने वापसी की और सर्वाइवर सीरीज़ वॉर गेम्स (Survivour Series War Games) के लिए रोमन रेन्स (Roman Reigns) की 'ओरिजिनल ब्लडलाइन' टीम में शामिल हुए। पॉल हेमन ने पंक को पांचवें सदस्य के रूप में सबके सामने पेश किया। हेमन ने जून 28 के एपिसोड के बाद पहली बार वापसी की, जब सोलो सिकाओ ने उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया था।
War Games से पहले ब्लडलाइन टीम का पूरा हुआ स्क्वॉड
वॉर गेम्स (War Games) में सिर्फ एक हफ्ता बचा था, लेकिन रोमन रेन्स की 'ओरिजिनल ब्लडलाइन' टीम अब तक अपने पांचवें सदस्य की तलाश में थी। वहीं, सोलो सिकाओ की 'न्यू ब्लडलाइन' टीम में ब्रोंसन रीड के जुड़ने से टीम पहले से ही पांच सदस्यों की हो चुकी थी। पिछले हफ्ते रीड ने रेन्स पर हमला किया था, जिसके बाद रेन्स ने अपने 'वाइजमैन' हेमन को संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन नंबर बंद मिला।
इस हफ्ते शो के मेन इवेंट में सिकाओ की टीम ने रिंग में एंट्री की। इसके बाद रोमन रेन्स, द उसो और सैमी जेन भी वहां पहुंचे। सोलो सिकाओ ने रोमन रेन्स से कहा कि या तो वो उनकी टीम में शामिल हो जाएं या फिर रिंग में उनकी हार का सामना करें। इससे पहले कि रेन्स कुछ कह पाते, पॉल हेमन की म्यूजिक बजती है और वह स्टेज पर आ जाते हैं। हेमन ने घोषणा की कि वॉर गेम्स में यह मुकाबला 4-ऑन-5 नहीं होगा क्योंकि उनके पास भी पांचवां सदस्य है।
CM Punk की वापसी से फैंस चौंक गए
सभी को हैरान करते हुए सीएम पंक ने रिंग की ओर रुख किया। पंक और 'ओरिजिनल ब्लडलाइन' ने मिलकर सिकाओ की टीम को रिंग से बाहर कर दिया। पंक और रेन्स ने मिलकर तामा टोंगा और टोंगा लोआ को बाहर किया। इसके बाद पंक और रेन्स ने एक-दूसरे की ओर देखते हुए शो खत्म किया।
READ MORE HERE :
टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं Virat Kohli, पिछली 5 पारियों के आँकड़े दे रहे गवाही
IPL 2025 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का नया सीजन