/sportsyaari/media/media_files/2025/01/28/bB1sYBE506hN7YRnUqyk.png)
Team India U19 T20 WC
आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। सुपर-6 के ग्रुप 1 मुकाबले में भारत ने स्कॉटलैंड को 150 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। निकी प्रसाद की कप्तानी में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में स्कॉटलैंड की पूरी टीम 14वें ओवर में मात्र 58 रन पर सिमट गई। सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा।
त्रिशा का ऐतिहासिक शतक
सलामी बल्लेबाज गोंगाडी त्रिशा ने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ा। त्रिशा ने 59 गेंदों में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन बनाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए कमालिनी जी (42 गेंदों पर 51 रन) के साथ 147 रन की साझेदारी की। इसके बाद सानिका चालके (20 गेंदों पर नाबाद 29 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन की अटूट साझेदारी की।
गेंदबाजों का जलवा
भारतीय गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड को पूरे मैच में हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला ने केवल 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वैष्णवी शर्मा ने 5 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि बल्ले से धमाल मचाने वाली त्रिशा ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 6 रन देकर 3 विकेट झटके। स्कॉटलैंड की ओर से पिप्पा केली और एम्मा वालसिंघम ने सबसे ज्यादा 12-12 रन बनाए।
बांग्लादेश की भी आसान जीत
सुपर-6 के एक अन्य मुकाबले में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर ग्रुप चरण का समापन किया। वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 54 रन पर सिमट गई, जिसे बांग्लादेश ने जुएरिया फिरदौस के नाबाद 25 रनों की बदौलत 13 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ग्रुप 1 में तीसरे स्थान पर रहा।
बारिश के कारण मैच रद्द
ग्रुप 2 में दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका का मुकाबला बारिश के कारण शुरू ही नहीं हो सका। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। इस रद्द मैच से मिले एक अंक की वजह से अमेरिका ग्रुप तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया।
READ MORE HERE :
Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार
Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन
एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?