ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का अंतिम और निर्णयाक मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया हैं। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कुछ शुरूआती विकेट गवाए हैं।
इस मुकाबले में दोनों ही टीमो के बीच कमाल का मुकाबला देखने को मिला हैं जहाँ भारतीय बल्लेबाज़ मौक़ा देख कर शॉट भी लगा रहे हैं वही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को भी परेशान किया है और कुछ विकेट भी चटकाए हैं।
विराट कोहली ने अंपायर से मांगी गेंद:
इस मुकाबले के पहले दिन के पहले सेशन में एक मजाकिया लम्हा देखने को मिला जब स्कॉट बोलैंड गेंदबाज़ी करने अपने स्टांस पर पहुँच गए थे जहाँ वें गेंद की तालाश कर रहे थे वहीं अंपायर भी गेंद को दूढने लगे थे। इसी बीच विराट कोहली ने अंपायर से कहा गेंद कहां है और उसके बाद उन्होंने तुरंत अंपायर को बताया कि उनके ही पॉकेट में हैं।
अंपायर ने विराट कोहली को सुनते ही अपनी जेब से गेंद को निकाल कर गेंदबाज़ दे दिया। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। फैंस विराट कोहली की तारीफ कर रहे हैं जहाँ वें कह रहे हैं कि विराट कोहली की निगाहें काफी तेज़ हैं और उनका गेंद पर काफी तेज़ ध्यान था।
https://www.instagram.com/reel/DEWDf7NI5sf/?utm_source=ig_web_copy_link
विराट कोहली का बल्ला रहा खामोश:
इस मुकाबले में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी क्योंकि उनके बल्ले से भी पिछले कुछ मुकाबलों में बड़ी पारी नहीं आई हैं। हालांकि इस मुकाबले के पहली पारी में भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा हैं। स्कॉट बोलैंड ने ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंद पर विराट कोहली को 17 रनों आर चलता कर दिया था।
Read More Here:
Ayush Mhatre ने तोड़ा Yashasvi Jaiswal का महान रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सिडनी टेस्ट में 142 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sam Konstas, सचिन का कीर्तिमान भी निशाने पर
TEAM INDIA के लिए 2024 का सबसे बेस्ट मोमेंट: देखें वीडियो, दिल हुआ गार्डन-गार्डन