Virat Kohli ने वर्ल्ड कप में किया 'विराट कारनामा' सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ा

Virat Kohli 3000 World Cup Runs: विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 28 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए है। कोहली ने इस दौरान वर्ल्ड कप में अपने 3000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

New Update
Virat Kohli 3000 World Cup Runs

Virat Kohli 3000 World Cup Runs

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Virat Kohli 3000 World Cup Runs: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने  टी20 विश्व कप 2024 में अभी तक उम्मीद के मुताबिक बैटिंग नहीं की है। विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी बड़ी पारी खेलने में असफल रहे, साथ ही सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम बांग्लादेश के सामने है। विराट कोहली भले ही 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे, पर लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। विराट कोहली ने उस मुकाम को हासिल किया जिसे वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे दोनों में मिलाकर) में कोई बल्लेबाज नहीं कर सका था। 

तंजीम हसन शाकिब ने किया विराट कोहली को क्लीन बोल्ड 

बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश मैच में विराट कोहली  28 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हो गए हैं।  विराट कोहली को तंजीम हसन शाकिब ने क्लीन बोल्ड किया है, साथ ही विराट ने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए। आपको बता दें कि विराट कोहली वर्ल्ड कप में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में 1795 रन बनाए हैं जबकि टी20 वर्ल्ड कप में विराट के नाम 1207 रन हो गए हैं।  वह वनडे और टी20 विश्व कप दोनों में मिलाकर कुल 3002 रन बना चुके हैं।  

सूर्यकुमार ने छक्के से हुई शुरुआत, ऋषभ पंत  36 रन बनाकर आउट

भारत-बांग्लादेश मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया थाक्के लगाए। आपको बता दें कि इस मैच में विराट कोहली वर्ल्ड कप में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में 1795 रन बनाए हैं, साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में विराट के नाम 1207 रन हो गए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की, वहीं रोहित 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि विराट दूसरे विकेट के तौर पर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने आते ही पहली गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन दूसरी गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाकर चलते बने। वहीं ऋषभ पंत 24 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए, भारत ने 108 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। 

 

READ MORE HERE :


भारत-बांग्लादेश मैच से पहले PM Modi ने भारतीय टीम दी ये सलाह!

भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन Mohammed Shami की होगी भारतीय टीम में वापसी

Rohit Sharma के कारण Jaiswal को हुआ बड़ा नुकसान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ENG vs RSA Match Highlights: अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रनों से किया पराजित

Latest Stories