नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने (SANDEEP LAMICHHANE) को नाबालिक के साथ बलात्कार मामले में बड़ी राहत मिली है. संदीप को नेपाल के हाईकोर्ट से इस केस में बाइज्जत बड़ी कर दिया गया है. ऐसे में आगामी T20 WORLD CUP के लिए संदीप लामिछाने का नाम भी नेपाल की टीम में शामिल किया जा सकता है.

गौरतलब है कि लामिछाने पर 17 साल की लड़की से बलात्कार का आरोप लगा था और उन्होंने इसे उनके खिलाफ साजिश बताया था. काठमांडू के जिला अदालत ने संदीप लामिछाने को बलात्कार मामले में दोषी करार दिया था इसके बाद इस दिग्गज लेग स्पिनर ने पाटन हाई कोर्ट में अर्जी दायर की जहां पर अब उन्हें निर्दोष साबित किया जा चुका है.

बता दे जैसे ही या मामला सुर्खियों में आया था तब से लामिछाने इस उनके खिलाफ लग रहे सभी आरोपों को बेबुनियाद और एक साजिश बता रहे थे. उन्होंने ट्वीट कर या दवा भी किया था कि बहुत जल्द वह सभी साजिशकर्ताओं का पर्दा फाश करेंगे और खुद को निर्दोष साबित करेंगे.

इस रेप केस के चलते संदीप लामिछाने नेशनल क्रिकेट टीम (NEPAL CRICKET) से बाहर थे उनके ऊपर बैन लगा था. आखरी बार 5 नवंबर को संदीप लामिछाने ने नेपाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में लेग स्पिनर ने 51 वनडे में 112 विकेट चटकाए जबकि 52 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच में उनके नाम 98 विकेट दर्ज है.

ऐसे में वर्ल्ड कप से ठीक पहले निर्दोष पाए जाने के बाद क्या नेपाल क्रिकेट इस दिग्गज लेग स्पिनर को T20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करेगा यह नहीं यह देखने वाली बात होगी. अगर टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें मौका मिलता है तो ये खिलाड़ी टी20 में विकेटों का शतक भी लगा सकता है.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए नेपाल टीम:

रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल कुमार साह, कुशल मल्ला, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रैटिस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह ऐरी

READ MORE HERE :-INDIAN TEAM का COACH बनने के लिए IPL छोड़ देगा यह CSK दिग्गजPOINTS TABLE - DC ने पलटा POINTS TABLE, PLAYOFF के लिए भिड़ेंगे 4 टीमDC VS LSG MATCH HIGHLIGHT- DC ने करा LSG को PLAYOFF'S की दौड़ से बहारT20 World Cup में NO रिज़र्व डे, क्यों ICC ने लिए बड़ा फैसला, जानें कारण