IND VS PAK T20 WORLD CUP मैच पर आतंकी हमले का खतरा जिसके लिए न्यूयॉर्क पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने सुरक्षा कर्मियों को हाई अलर्ट करते हुए चेतावनी दी है ।
T20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है भारतीय समय के अनुसार 2 जून से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है हालांकि फैंस को सिर्फ एक ही मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार है वह है इंडिया बनाम पाकिस्तान ये मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में होने वाला है लेकिन आईएसआईएस से जुड़े एक आतंकी संगठन ने वीडियो जारी कर ‘लोन वुल्फ ’फैमिली की धमकी दी है जैसे ही न्यूयॉर्क पुलिस को यह भनक लगी के इस मुकाबले के ऊपर आतंकी हमले का थ्रेट हो सकता है न्यूयॉर्क पुलिस ने हाईलाइट जारी कर दिया है और न्यूयॉर्क में सिक्योरिटी हाई अलर्ट पर कर दी है । भारत-पाकिस्तान के बीच 9 जून को यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा ।
वीडियो में 9/6/24 तारीख का जिक्र
इस धमकी की खबर सबसे पहले ब्रिटिश अखबार एक्सप्रेस ने दी थी और कहा था कैसे आतंकी संगठन ने लंदन की कई और फुटबॉल स्टेडियम समेत यूरोप की कई मैदाने को भी निशाना बनाने की धमकी दी है । दरअसल ISIS –K द्वारा ब्रिटिश चैट साइट पर पोस्ट किए गए वीडियो में आइजनहावर
में स्थित नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम की एक तस्वीर थी। वीडियो में इंडिया-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख का भी जिक्र था जो की 9/6/24 है।
‘हर स्तिथि से निपटने के लिए तैयार न्यूयॉर्क’
नसाऊ काउंटी के प्रमुख ब्रूस ब्लैकमैन का कहना है कि वह हर स्थिति से निपटने में सक्षम है जो उसे दिन उत्पन्न हो सकती है उनके अनुसार उन्होंने सावधानियां बरतनी शुरू कर दी हैं और खतरे को गंभीरता से ले रहे हैं आगे कहते हुए उन्होंने कहा हर खतरे के लिए एक ही प्रक्रिया होनी चाहिए खतरों को कभी भी काम नहीं आंकना चाहिए और सभी लीड्स को हमेशा ट्रैक करते रहना चाहिए ।
न्यूयॉर्क गवर्नर का बयान
न्यूयॉर्क गवर्नर कैथी होचुल ने भी बयान देकर कहा है कि उन्होंने न्यूयॉर्क पुलिस को सतर्क रहने और कड़ी से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू करने के निर्देश दे दिए सुरक्षा और व्यवस्था कड़ी करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जा चुका है शहर की निगरानी स्क्रीनिंग के द्वारा हो रही है और उसको और सख्त करने के भी निर्देश दिए जा चुके हैं गवर्नर होचुल ने कहा हम स्थिति को बारीक ही से निगरानी कर रहे हैं मेरा प्रशासन संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों और नसाऊ काउंटी के साथ मीना से कम कर रहा है ताकि यह सुरक्षित किया जा सके कि न्यूयॉर्क वासी और यहां आने वाले मेहमान सुरक्षित रहे ।
Read More Here :
Virat Kohli नहीं खेलेंगे बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच
MODI, AMIT SHAH, DHONI ने दी "HEAD COACH" KI APPLICATION
ROHIT-VIRAT को दी दिग्गज ने चेतावनी, जीतना होगा T20 WORLD CUP 2024
INTERNATIONAL COMEBACK से पहले EMOTIONAL हुए RISHABH PANT