T20 World Cup 2024 India vs Bangladesh IND vs BAN: T20 वर्ल्ड कप 2024 में शनिवार (22 जून 2024) की रात 8:00 बजे से भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का जबरदस्त मुकाबला शुरू होगा। मैच में बांग्लादेश की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए जीत दर्ज करनी ही होगी। वहीं टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले से बनाना चाहेगी। लेकिन किसी भी मैच में जीत या हार बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करती है। इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि इस मुकाबले में कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बना सकता है।
IND vs BAN कौन सा बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन!
आपको बताते चलें कि T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दौरान बांग्लादेश और भारत की टीमों में से कोई भी बल्लेबाज अधिक प्रभाव नहीं छोड़ पाया। यदि टूर्नामेंट के दौरान टॉप 15 हाईएस्ट रन स्कोरर बल्लेबाजों की बात करें, तो इस लिस्ट में एक भी भारतीय बैट्समैन (जिस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी मौजूद हैं) का नाम शामिल नहीं है। जबकि बांग्लादेश के केवल एक खिलाड़ी टॉप 15 बल्लेबाजों में शामिल हैं।
इस क्रिकेटर का नाम है तौहीद ह्रदोय, जिन्होंने अपनी टीम के लिए खेले 5 मैचों में अब तक केवल 115 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 27 का रहा, तो वहीं स्ट्राइक रेट 129.81 का रहा। टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 7 चौके और 8 छक्के भी आए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची की बात करें तो इस क्रिकेटर का नाम 14वें स्थान पर है। कल के मैच में भारत के खिलाफ बांग्लादेश के फैंस को इस बल्लेबाज बेहद उम्मीदें होगी।
गौरतलब है कि भारतीय टीम में से कोई भी बैट्समैन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तो शामिल नहीं है। लेकिन टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ऐसे बैट्समैन हैं, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सूर्या आईसीसी T20 रैंकिंग में इस समय नंबर एक बैट्समैन हैं, वहीं इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले 4 मैचों में उन्होंने 37.33 की एवरेज के साथ 112 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125.84 का रहा। वहीं उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के भी आए हैं। वर्ल्ड कप में उनके नाम 2 अर्थशतक भी दर्ज हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।