/sportsyaari/media/media_files/whatsapp-image-2024-05-25-at-14215-am.jpeg)
T20 WORLD CUP 2024 के लिए PAKISTAN टीम का ऐलान किसको मिला मौका ।
PAKISTAN T20 WORLD CUP SQUAD 2024 : 2 जून से USA और WEST INDIES में शुरू होने जा रहे T20 WORLD CUP के लिए पाकिस्तान ने अपने 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम इस वर्ल्ड कप में भाग लेने जा रही है बाबर आजम लगातार तीसरी बार T20 विश्व कप में पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सिर्फ 15 सदस्य टीम का ही ऐलान किया है ना पाकिस्तान बोर्ड ने उप कप्तान की घोषणा की है और ना ही रिजर्व खिलाड़ियों की ।
कैसी है TEAM COMPOSITION
टीम में 5 तेज गेंदबाज
T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्य की टीम में 5 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है अब्बास अफरीदी ने अंतिम समय में पाकिस्तान टीम में जगह बनाई इसका मतलब है इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम की टीम में मोहम्मद आमिर अब्बास अफरीदी नसीम शाह और हैरिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी यह चार तेज गेंदबाज होंगे ।
स्पिन तिकड़ी में दम
पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप के लिए स्पिन गेंदबाजी में बदलाव किया है शादाब खान, अबरार अहमद, इमाद वसीम के साथ-साथ पार्ट टाइमर इफ्तिखार अहमद भी पाकिस्तान के लिए स्पिन गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे ।
PAKISTAN T20 WORLD CUP SQUAD 2024
बाबर आजम(C), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, फखर ज़मान, आजम खान, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, शादाब खान, मोहम्मद आमिर अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रौफ,अबरार अहमद
Read more here :
TROPHY जितने के लिए छोड़नी पड़ेगी VIRAT को RCB