T20 World Cup 2024 Virat Kohli Rishabh Pant: भारत का सामना टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में पने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश से हो रहा है। दुसरे मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने टॉस जीतकर और पहले बल्लेबाजी का मौका भारत को दिया था। देखा जाए तो भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत तेज की लेकिन ज्यादातर बड़ी पारी नहीं खेल पाए, साथ ही अपना विकेट फेंक कर चले गए हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शुरुआत में कुछ समय लिया लेकिन फिर आक्रामक अंदाज में कुछ जबरदस्त शॉट खेले हैं। बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपना विकेट उसी अंदाज में गंवाया, जिस तरह से अफगानिस्तान के खिलाफ आउट हुए थे।

विराट कोहली की जगह का किया सम्मान

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बांग्लादेश के खिलाफ अपनी एक लय में नजर आ रहे थे, वहीं लग रहा था कि उनके बल्ले से बड़ी पारी आएगी। बता दें कि पर ऐसा नहीं हुआ 12वें ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाने के बाद, चौथी गेंद पर पंत ने रिशाद हुसैन के खिलाफ रिवर्स स्वीप का प्रयास किया था। इसी के साथ ऋषभ पंत 24 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हो गया। आपको बता दें कि इसी पारी के चलते उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए एक और कामयाब पारी को अंजाम दिया। इस बार उन्हें विराट कोहली के स्थान पर नंबर 3 के लिए बल्लेबाजी करने उतारा गया था, अपने प्रदर्शन से ऋषभ ने उसका पूरा सम्मान किया।

पंत के विकेट से कोहली भी हुए निराश

जैसा कि हमने आपको बताया कि ऋषभ पंत इसी शॉट के प्रयास में अफगानिस्तान के खिलाफ भी आउट हुए थे। उस मुकाबले में उन्होंने विपक्षी कप्तान राशिद खान के खिलाफ रिवर्स स्वीप लगाने का प्रयास किया था लेकिन चूकने के कारण एलबीडबल्यू आउट हो गए थे और 11 गेंद में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत ने जिस तरह का शॉट खेला और आउट हुए, साथ ही डगआउट में बैठे विराट कोहली काफी निराश नजर आए थे। इस समय विराट ने तौलिये से अपना आधा चेहरा ढक लिया, वहीं आउट होकर वापस आए पंत से भी बातचीत की और उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आए थे।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।