T20 World Cup 2024 Ind vs AFG Rohit Sharma: आईसीसी टी20 विश्व कप में में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए। रोहित ने सिर्फ 8 रन बनाए, साथ ही कप्तान को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजल हक फारुखी ने आउट कर दिया। बता दें कि रोहित लेफ्ट आर्म के खिलाफ 8वीं बार आउट हुए। लेफ्ट आर्म के बॉलर के आगे रोहित 8वीं बार आउट हुए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे, रोहित को अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजल हक फारुखी ने राशिद खान के हाथों के कैच आउट कराया है।
Rohit Sharma साधारण शॉट खेलकर गंवाया अपना विकेट
Rohit Sharma Out: आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत की, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजल हक फारुखी ने आउट कर दिया। इसमें रोहित ने बिल्कुल ही साधारण शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया था। बता दें कि रोहित शर्मा की सबसे खास बात यह थी कि एक बार फिर लेफ्ट आर्म बॉलर के खिलाफ रोहित कमजोरी अब जगजाहिर हो गई है।
8वीं बार लेफ्ट आर्म बॉलर के खिलाफ आउट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले भी टी20 क्रिकेट में इस साल कुल 8वीं बार लेफ्ट आर्म बॉलर के खिलाफ आउट हुए हैं। लेफ्ट आर्म बॉलर के खिलाफ रोहित कमजोरी अब दिखाई दे रही है, साथ ही इस पारीयों में रोहित शर्मा 128 रन बना सके हैं।
आर्म बॉलर के खिलाफ खेली 19 पारियां
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले यानी टी20 क्रिकेट में कुल 19 पारियों खेली हैं। 19 पारियों में 98 गेंद का सामना किया जिसमें वह सिर्फ 128 रन बना सके हैं। टी20 इंटरनेशनल में इस साल रोहित शर्मा पर फ्ट आर्म बॉलर काल बनकर बरसे हैं। अब फिर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वह लेफ्ट आर्म के खिलाफ आउट हुए है।
READ MORE HERE :
एमसीसी अध्यक्ष Mark Nicholas ने कहा 'Jay Shah वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे ताकतवर इंसान है'
KULDEEP YADAV IN PLAYING 11: वर्ल्ड कप में अब होगी कुलदीप की एंट्री
RAHUL DRAVID: अजय जडेजा की टीम से भारतीय कोच को सता रहा है डर!
IND vs AFG: क्या है Barbados में मौसम का हाल? Weather Report Update