टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम का महामुकबला दोनों देशो के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ये मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा वहीं अगर पर करे तो दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी के अलावा और एसीसी इवेंट्स में ही एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए हैं। और अब भारतीय टीम और पाकिस्तान एक बार फिर से टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे।
इसी के साथ भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में भिड़ेगी।और अब इन सबके बीच ही पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली (Basit Ali) ने एक बड़ा बयान दे दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आईसीसी चाहता है कि टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का दो बार एक दूसरे से भिड़े।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया बड़ा दवा
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में बड़ा दवा कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा की , आईसीसी चाहता है कि टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2024) में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच खेले जाए। और ऐसा भी हो सकता है की दोनों टीमें यानि भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल या फाइनल में फिर से आमने-सामने सकें। आने वाले समय पर हमें वेन्यू के बारे में पता चल जाएगा। और ये अब, यह सब प्रदर्शन पर निर्भर भी करता है। अगर पाकिस्तान की फॉर्म थोड़ी खराब रहती है, और दूसरी ओर, भारत ने आईपीएल खेला है और वह लय में नज़र आ रहा है। पाकिस्तान के अच्छे प्रदर्शन के लिए बाबर को ओपनिंग करनी होगी।
आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में है। इसके अलावा बाकी की टीम यानी आयरलैंड, कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका भी इसी ग्रुप में साथ में हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों के ग्रुप में शीर्ष पर रहने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके बाद ही नॉकआउट के रूप में दोनों का संभावित दूसरा मुकाबला संभव हो सकता है ।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।