T20 world cup 2024 : आयरलैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन रहा शानदार 3 ओवर में 6 रन देकर लिए 2 विकेट और बने प्लेयर ऑफ द मैच | As a bowler इस पिच से खुश हूं – JASPRIT BUMRAH
T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का आगाज काफी शानदार हुआ है पहले मुकाबले में आयरलैंड को भारतीय टीम ने 8 विकेटों से हराया, इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यू यॉर्क की अतरंगी विकेट पर भारतीय गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए आयरलैंड को 96 रनों पर ढेर कर दिया। भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट्स वाइस कैप्टन हार्दिक पांड्या ने लिए हार्दिक ने चार ओवर में सिर्फ 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए तो वहीं बुमराह सिराज, अर्शदीप सिंह इन सभी गेंदबाजों को भी विकेट्स मिले। बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करने आए विराट कोहली इस मुकाबले में जल्दी आउट हो गए लेकिन न्यूयॉर्क की इस मुश्किल विकेट पर कप्तान रोहित शर्मा ने समय गुजारा और लो स्कोरिंग मैच में अर्धशतक जमाया कप्तान रोहित ने 140 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए तो वहीं रोहित का साथ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने बखूबी निभाया। ऋषभ पंत ने तेज तर्रार 36 रन बनाकर इस रन चेस में अहम भूमिका अदा की । अंत में भारतीय टीम ने आसानी से आठ विकटन से T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज जीत के साथ किया।
प्लेअर ऑफ द मैच JASPRIT BUMRAH ने क्या कहा
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन रहा जिसके लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया बुमराह ने मुकाबले के बाद बताया कि जिस तरीके की न्यूयॉर्क की पिच है बताओ और गेंदबाज मुझे काफी अच्छा लगा आमतौर पर T20 क्रिकेट में काफी रन बनते हैं लेकिन बताओ गेंदबाज इस विकेट पर मुझे कोई भी दिक्कत नहीं हुई और बतौर इस विकेट से मैं खुश हूं ।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।