टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी बॉलिंग को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बुमराह ने कमाल करते हुए पंजा खोला था।
2 / 6
अब बुमराह के बेटे अंगद के क्रिकेट बनने और अपने पिता के बॉलिंग एक्शन को कॉपी करने की चर्चा तेज हो गई है।
3 / 6
हाल ही में बुमराह और वाइफ संजना गणेशन को हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो Who's The Boss में देखा गया था।
4 / 6
इस शो में भज्जी ने बुमराह ने सवाल किया था कि जसप्रीत बुमराह का एक्शन सब करते हैं। क्या आपका बेटा क्रिकेटर बनेगा? उसको आप बॉलर या बल्लेबाज बनाओगे?
5 / 6
बुमराह ने जवाब देते हुए कहा, "हम लोगों की सोच यही है कि उसकी जो मर्जी चाहे बने। हम दोनों को चाहिए वो अच्छा, इज्जतदार इंसान बने। उसके बाद उसकी मर्जी।"
6 / 6
बुमराह ने साफ कर दिया कि अगर उनका बेटा अगर क्रिकेटर बनना चाहेगा तो बनेगा। उनकी बातों से साफ हो गया कि अंगद पर क्रिकेटर बनने का कोई प्रेशर नहीं होगा, वो अपनी मर्जी के मुताबिक कुछ भी बन सकता है।