Iga Swiatek: कौन हैं पहली बार विंबलडन का खिताब जीतने वाली इगा स्वियातेक? यहां मिलेंगे सभी जवाब द्वारा प्रियंशु कुमार Published: 13 Jul 2025, 12:41 AM Updated: 13 Jul 2025, 12:42 AM Iga Swiatek 1 / 7 इगा स्वियातेक ने विंबलडन 2025 महिला सिंगल्स फाइनल में अमांडा अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। 2 / 7 इगा स्वियातेक ने पहला सेट सिर्फ 25 मिनट में जीता और 57 मिनट पूरा गेम खत्म करके विम्बलडन में धमाकेदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। 3 / 7 विंबलडन 2025 के साथ इगा स्वियातेक के नाम अब कुल 6 ग्रैंडस्लैम खिताब हो गए हैं। उनके नाम 4 फ्रेंच ओपन, 1 यूएस ओपन और अब 1 विम्बलडन का खिताब शामिल है। 4 / 7 इगा ने 2015 में जूनियर सर्किट से शुरुआत की थी और 2016 में फ्रेंच ओपन जूनियर क्वार्टर फाइनल तक पहुंचकर दुनिया का ध्यान खींचा। 5 / 7 इगा स्वियातेक अब तक 125 हफ्ते तक वर्ल्ड नंबर 1 रह चुकी हैं और उन्होंने 22 सिंगल्स यानी की एकल खिताब अपने नाम किए हैं। 6 / 7 इगा अपनी खूबसूरती और सोशल मीडिया पर एक्टिवनेस के लिए भी जानी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 7 / 7 विम्बलडन की ट्रॉफी जीतने के बाद इगा अब गोल्डन स्लैम की ओर देख रही हैं। उनके पास इतिहास रचने का मौका है। Follow Us