कौन हैं आंद्रे रसेल की वाइफ जैसिम लोरा? हॉटनेस में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर द्वारा प्रियंशु कुमार Published: 17 Jul 2025, 12:33 AM Jassym Lora 1 / 6 वेस्ट इंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की पत्नी का नाम जैसिम लोरा है। वह पेशे से मॉडल और फैशन ब्लॉगर हैं। 2 / 6 जैसिम लोरा का जन्म फ्लोरिडा, अमेरिका में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई मियामी में पूरी की और बाद में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। 3 / 6 जैसिम लोरा अपने ग्लैमरस लुक्स और बोल्ड फोटोशूट्स के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनका फैशन सेंस खूब चर्चा में रहता है। 4 / 6 जैसिम और आंद्रे रसेल ने साल 2016 में शादी की थी। दोनों की एक प्यारी सी बेटी है, जिसका जन्म 2020 में हुआ था। 5 / 6 जैसिम लोरा के इंस्टाग्राम पर 3.39 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। 6 / 6 जैसिम लोरा की खूबसूरती और स्टाइल देखकर फैंस कहते हैं कि वह बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को हॉटनेस में टक्कर देती हैं। Follow Us