नीना गुप्ता एक बार फिर वेब सीरीज़ ‘पंचायत सीज़न 4’ में प्रधान जी की पत्नी मंजू देवी के किरदार में नज़र आईं। मगर असल ज़िंदगी में उनकी कहानी उस किरदार से कहीं ज़्यादा साहस और संघर्ष से भरी है।
2 / 6
1980 के दशक में नीना गुप्ता का दिल क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स पर आ गया। दोनों के बीच गहरा रिश्ता रहा, जो ग्लैमर और खेल की दुनिया की बड़ी सुर्खियों में रहा।
3 / 6
रिचर्ड्स पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। नीना ने उनसे शादी की उम्मीद की, लेकिन रिचर्ड्स ने अपनी पत्नी को छोड़ने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद नीना ने उनका बच्चा रखने का निर्णय लिया
4 / 6
बिना विवाह के मां बनना 80 के दशक में बड़ी बात थी। लेकिन नीना ने साहसी फैसला लिया और 1989 में बेटी मसाबा को जन्म दिया। उन्होंने अकेले ही उसकी परवरिश की। आज मसाबा एक सफल फैशन डिज़ाइनर और खुद एक प्रेरणा हैं।
5 / 6
नीना की आत्मकथा के मुताबिक, उनके बैंक खाते में डिलीवरी से पहले सिर्फ ₹2000 थे। सिजेरियन ऑपरेशन के लिए टैक्स रिफंड से ₹9000 मिले और उसी से बेटी का जन्म संभव हुआ।
6 / 6
नीना गुप्ता आज न सिर्फ सम्मानित एक्ट्रेस हैं, बल्कि रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ करीब ₹72 करोड़ है।