ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान फिर आमने-सामने, जानें कब और कहां होगा मुकाबला? द्वारा Shubhamvada Published: 18 Jul 2025, 03:00 PM Updated: 18 Jul 2025, 03:01 PM IND vs PAK 1 / 7 पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आंतकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया गया था। 2 / 7 ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सभी फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या भारत-पाकिस्तान आगे से किसी मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते दिखेंगे या नहीं? 3 / 7 आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की शान गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम से टकराने वाले हैं। 4 / 7 नीरज और अरशद की टक्कर अगले महीने यानी अगस्त में पोलैंड में होने वाली है। पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार ये दोनों एथलीट आमने-सामने होंगे। 5 / 7 16 अगस्त 2025 को पोलैंड के डायमंड लीग में दोनों प्रतिभागी एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते दिखाई देंगे। 6 / 7 पेरिस ओलंपिक 2024 में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो करके गोल्ड मेडल जीता था तो वहीं नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। 7 / 7 अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा अब तक 10 इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में आमने-सामने हो चुके हैं। इस दौरान सिर्फ एक बार अरशद ने नीरज को हराया है। Follow Us