विराट कोहली के रिटायरमेंट का कोई गम नहीं... लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट देखने के लिए खचाखच भरा स्टेडियम; देखें तस्वीरें द्वारा प्रियंशु कुमार Published: 10 Jul 2025, 06:42 PM Virat Kohli and Lords Cricket Stadium 1 / 6 भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह ऐतिहासिक मैदान अपनी शान और खासियत के लिए जाना जाता है। 2 / 6 विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम इस दौरे पर गई है। ऐसे में माना जा रहा था कि इस सीरीज में क्रेज की कमी दिखेगी। 3 / 6 लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। पिछले दोनों मुकाबलों में भारी संख्या में फैंस टीम इंडिया का समर्थन करने पहुंचे थे। 4 / 6 वहीं लॉर्ड्स में तो भीड़ ही उमड़ पड़ी। गुरुवार को पूरा स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा था, एक भी सीट खाली नहीं दिखी। 5 / 6 कुछ लोगों का दावा था कि विराट की अनुपस्थिति में जोश कम होगा, लेकिन लॉर्ड्स की तस्वीरें कुछ और ही कहानी कह रही हैं। 6 / 6 एजबेस्टन में इतिहास रचने के बाद भारतीय टीम अब लॉर्ड्स में बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरी है। फैंस का जोश, टीम की ऊर्जा बढ़ा रहा है। Follow Us