dinesh karthik strange claim on mohammed Siraj Wicket
1 / 7
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
2 / 7
लॉर्ड्ट टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया जीत का सपना उस वक्त चकनाचूर हो गया जब शोएब बशीर की गेंद पर मोहम्मद सिराज विकेट गंवा बैठे।
3 / 7
इस दौरान मोहम्मद सिराज काफी बदकिस्मत नजर आए क्योंकि गेंद बहुत ही कम गति से स्टंप से जा टकराई और गिल्ली गिर गई।
4 / 7
बोल्ड होने के बाद सिराज को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वो इस बात पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान वे बेहद लाचार दिखाई दिए और काफी देर तक पिच पर बैठे ही रह गए।
5 / 7
dinesh karthik strange claim on mohammed Siraj Wicket
अब सिराज के विकेट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा खुलासा किया है।
6 / 7
दिनेश कार्तिक ने कहा अगर ट्रेडिशनल बेल्स यानी लकड़ी वाली गिल्लियों की जगह जिंंगर बेल्स (LED वाली गिल्लियां) होती तो वो नहीं गिरती।
7 / 7
सिराज ने आउट होने से पहले 20 गेंदों का 64 मिनट तक सामना किया। इस दौरान उन्होंने 4 रन भी बनाए। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के साथ ही सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली है।