Rameshbabu Praggnanandhaa: 19 वर्षीय युवा भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानंदा ने लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम टूर में एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित की है।
प्रज्ञानंदा ने फ्रीस्टाइल शतरंज में रचा इतिहास! कार्लसन को हराकर कर टॉप पर किया कब्जा

Rameshbabu Praggnanandhaa defeats Carlsen: भारत के उभरते चेस स्टार आर. प्रज्ञानंदा ने एक बार फिर दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 19 वर्षीय ग्रैंडमास्टर ने लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम टूर में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को महज 39 चालों में हराकर चौंका दिया। यह मुकाबला ग्रुप स्टेज के चौथे दौर में खेला गया।
इस जीत के साथ, प्रज्ञानंदा ने 4.5 अंकों के साथ 'व्हाइट ग्रुप' में संयुक्त रूप से टॉप पोजीशन हासिल कर लिया है। खास बात यह है कि अब तक उन्होंने चेस के तीनों फॉर्मेट- क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज में कार्लसन को हराया है।
प्रज्ञानंदा ने कार्लसन को दिए लगातार झटके
मैग्नस कार्लसन के लिए यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा। हाल ही में भारत के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश के हाथों लगातार हार का सामना करने के बाद, कार्लसन को प्रज्ञानंदा ने एक और बड़ा झटका दिया है। प्रज्ञानंदा ने इस टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के चौथे दौर में कार्लसन को 10 मिनट + 10 सेकंड के इंक्रीमेंट टाइम कंट्रोल से हराया।
View this post on Instagram
इस साल पहले ही तीन बड़े टूर्नामेंट जीत चुके प्रज्ञानंदा ने अब कार्लसन को तीनों फॉर्मेट—क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज—में हरा दिया है। यह उपलब्धि उनकी बहुमुखी प्रतिभा और दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता को दर्शाती है। इस जीत के साथ, इस युवा भारतीय खिलाड़ी ने आठ खिलाड़ियों वाले 'ग्रुप व्हाइट' में 4.5 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बना ली है और नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है।
प्रज्ञानंदा ने टूर्नामेंट में अपनी लय बरकरार रखी है। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ ड्रॉ से की, जिसके बाद उन्होंने असौबायेवा को हराया। तीसरे दौर में उन्होंने काले मोहरों से खेलते हुए भी कीमर को हराया और फिर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को चौंका दिया।
Read More Here:
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा