Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के लिए पहला इंडिविजुअल गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने अपने देश के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बेशर्म पाकिस्तान! पूरी दुनिया के सामने फिर हुआ नंगा, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम को दिखाया ठेंगा, जानें पूरा मामला

Arshad Nadeem exposed Pakistan: पाकिस्तान को ट्रैक एंड फील्ड में पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम इन दिनों अपने देश की व्यवस्था से काफी नाराज हैं। उन्होंने पाकिस्तान ओलंपिक एसोसिएशन के अधिकारियों के फर्जी इनामों का पर्दाफाश किया है। जिसके बाद वह पाकिस्तान के साथ-साथ भारतीय मीडिया में भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का ऐतिहासिक थ्रो फेंककर गोल्ड जीता था। वहीं नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर थ्रो कर भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था।
अरशद नदीम का खुलासा
अरशद नदीम ने खुलेआम आरोप लगाया है कि उनसे किए गए इनाम के वादे केवल भाषणों तक ही सीमित रहे और उन्हें हकीकत में कुछ भी नहीं मिला। अरशद ने पाकिस्तान के जियो टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, "प्लॉट देने की सारी बातें झूठ निकलीं। न तो सूबे की सरकार ने और न ही केंद्र की सरकार ने मुझे कोई ज़मीन दी। बस भाषण हुए, लेकिन असल में कुछ भी नहीं मिला।" हालांकि उन्होंने ये माना कि उन्हें बाद में नकद इनाम मिल गया था, लेकिन जो बड़े वादे किए गए थे, जैसे कि जमीन देने का, वो आज तक पूरे नहीं हुए।

अरशद नदीम ने यह भी कहा कि उनके करियर की शुरुआत में भी उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिली थी। तब आम लोगों ने चंदा इकट्ठा कर उनकी ट्रेनिंग में सहयोग किया था। आज जब उन्होंने देश के लिए ओलंपिक गोल्ड जीता है, तब भी उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।
अब निगाहें नीरज से भिड़ंत पर
हालांकि इन सबके बीच अरशद नदीम का ध्यान अब भी अपने खेल पर है। वह इंग्लैंड में हैमस्ट्रिंग इंजरी का इलाज करा रहे हैं, जिसके कारण वह स्विस एथलेटिक्स मीट में हिस्सा नहीं ले पाए। अब वे 16 अगस्त को सिलेसिया डायमंड लीग में वापसी करेंगे, जहां उनकी टक्कर भारत के नीरज चोपड़ा से होगी। यह दोनों का पेरिस ओलंपिक के बाद पहला आमना-सामना होगा।
Read More Here:
एमएस धोनी से ये गुण सीखें शुभमन गिल... टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच ने दिया 'माही मंत्र'
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा