ब्रांड वैल्यू के मामले में नंबर-1 बने कोहली!
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर से ब्रांड वैल्यू के मामले में भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी बन गए हैं. बता दें, उन्होंने बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को पीछे छोड़ा है.
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर से ब्रांड वैल्यू के मामले में भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी बन गए हैं. बता दें, उन्होंने बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को पीछे छोड़ा है.
साल 2023 में विराट की ब्रांड वैल्यू 227.9 मिलियन डॉलर रही. उनकी ब्रांड वैल्यू में एक साल पहले के मुकाबले करीब 29% का उछाल आया है.
हालांकि, विराट अपने पिछले रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए. जानकारी के मुताबिक, उनकी ब्रांड वैल्यू सबसे अधिक साल 2020 में 237.7 मिलियन डॉलर थी.
आपको बता दें कि 2023 में कोहली की कमाई करीब 1,891 करोड़ रुपये पहुंच गई है. यह जानकारी वैल्यूएशन कंसल्टेंसी फर्म क्रॉल ने अपनी रिपोर्ट में दी है.
क्रॉल के सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन स्टडी के मुताबिक, 2022 में विराट कोहली की कुल कमाई 17.69 करोड़ डॉलर (करीब 1,468 करोड़ रुपये) थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी 95.8 मिलियन डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं.
वहीं, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 91.3 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ आठवें स्थान पर बने हुए हैं.
पिछले साल पहले पायदान पर काबिज रणवीर सिंह अब दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं. बता दें, सबसे बड़ा उछाल शाहरुख खान की कमाई में आया है.
{{ primary_category.name }}