IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें

Delhi Capitals - 132 Matches Lost

आईपीएल टाइटल के लिए पहले सीजन से जोर आजमाइश कर रही दिल्ली कैपिटल्स इस टूर्नामेंट की सबसे नाकाम टीम साबित हुई है. DC ने अबतक कुल 132 मैच हारे हैं. IPL 2024 में भी कहानी बदलती नजर नहीं आ रही है.

Punjab Kings - 130 Matches Lost

दिल्ली के ठीक पीछे आईपीएल की दूसरी फ्लॉप टीम पंजाब किंग्स का नाम शामिल है. साल 2008 और 2014 को छोड़कर इतने सालो में ये टीम टॉप 4 में भी जाने में फेल हुई है. पंजाब ने आईपीएल में अबतक कुल 130 मैच गंवाए हैं.

Royal Challengers Bengaluru - 127 Matches Lost

हर साल कप जितने के इरादे से उतरने वाली टीम RCB की कहानी कुछ दिल्ली और पंजाब से मिलती-जुलती है. विराट जैसा बड़ा नाम होने के बावजूद आज तक आरसीबी एक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई. आईपीएल में अबतक इस फ्रेंचाइजी ने कुल 127 मैच हारे हैं.

Kolkata Knight Riders - 116 Matches Lost

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर के साथ दो आईपीएल टाइटल जीते. 2012 में उन्होंने csk जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी को हराया और 2014 में पंजाब को ढ़ेर किया. हालाँकि आईपीएल की दूसरी सबसे सफल फ्रेंचाइजी के नाम भी आईपीएल में 100 से ज्यादा हार (116) का रिकॉर्ड दर्ज है.

Mumbai Indians - 110 Matches Lost

चेन्नई के साथ आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने जरूर 7 सालों के अंदर 5 टाइटल अपने नाम किए. लेकिन इसी लेगसी के साथ MI के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. आईपीएल में 100 से ज्यादा मैच हारने (110) वाली टीमों में मुंबई इंडियंस का नाम भी शामिल हो चूका है.