IPL Centuries In A loosing Cause

Virat Kohli RCB - 3

आईपीएल इतिहास में ऐसा 3 बार हुआ जब Virat Kohli का शतक RCB को जीत दिलाने में नाकाम रहा. 2016 में गुजरात लायंस (63 गेंद पर 100), 2023 में GT के खिलाफ (61 गेंद पर 100) वही इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ (72 गेंद पर 113) कोहली की पारी हारने वाले हालातों में आए.

विराट के नाम IPL में सर्वाधिक शतक - 8

किंग कोहली ने आईपीएल में बतौर बल्लेबाज कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उनके नाम 245 मैच में 7642* रन दर्ज हैं. इस दौरान विराट ने 8 शतक ठोका है. लेकिन 17 सालों से आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को पहले आईपीएल ट्रॉफी की तलाश है.

RUTURAJ GAIKWAD CSK - 2

चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान RUTURAJ GAIKWAD के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है. गायकवाड ने अपने IPL करियर में 2 शतक लगाए हैं लेकिन दोनों बार CSK मैच हार गई. 2021 के सीजन में RR के खिलाफ (60 गेंद पर 101*) और इस सीजन LSG के सामने (60 गेंद पर 108*) बनाए. लेकिन CSK को हार झेलना पड़ा.

CSK के लिए सेंचुरी लगाने वाले पहले कप्तान

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शतक लगाकर गायकवाड ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वह चेन्नई के लिए 100 लगाने वाले पहले कप्तान भी बने. इस सीजन धोनी से कप्तानी मिलने के बाद गायकवाड ने 8 मुकाबलों में कमान संभाली, जिसमें 4 मैच CSK ने जीते और इतने में ही हार मिली है.

Hashim Amla Kings XI Punjab - 2

किंग्स 11 पंजाब के लिए साल 2017 में हाशिम अमला ने मुंबई इंडियंस (104*) और गुजरात लायंस (104) के खिलाफ शतक जड़े, लेकिन दोनों बार पंजाब मुकाबला जितने में कामयाब नहीं हो पाई.

Sanju Samson RR - 2

संजू सैमसन भी उन बदकिस्मत बल्लेबाजों में शामिल हैं जिनके 100 बनाने से टीम. हार जाती है. संजू ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 2 शतक लगाए हैं. साल 2019 में SRH (55 गेंद 102*) और 2021 आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के सामने 119 की पारी आई लेकिन दोनों ही मुकाबले RR जितने में नाकाम रही.

आईपीएल में संजू की कप्तानी सुपर-हिट

आईपीएल 2024 में संजू ने बड़े-बड़े कप्तानों को फेल किया है. उनकी अगुआई में राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका की शिखर पर बैठी है.